Tennis player Radhika Yadav murder case: गुरुग्राम में रहने वाली प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले ने पूरे देश को हिला दिया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि राधिका की जान किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उसके पिता दीपक यादव ने ही ले ली। शुरुआत में बताया गया था कि पिता समाज के तानों से परेशान थे और राधिका की टेनिस अकादमी बंद कराना चाहते थे, लेकिन राधिका अपने करियर को लेकर अडिग थी, जिससे दोनों में तनाव बढ़ता गया।
सोशल मीडिया वीडियो बना वजह?
अब इस हत्या केस में एकनया मोड सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, राधिका सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर बनने की ख्वाहिश रखती थी और उसने एक म्यूजिक वीडियो भी शूट किया था। यह वीडियो एक साल पहले कारवां नामक गाने पर आधारित था, जिसमें राधिका और कलाकार INAAM एक साथ नजर आए थे। इस गाने को LLF Records ने रिलीज किया था और प्रोडक्शन जीशान अहमद द्वारा किया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका के पितादीपक यादव इस वीडियो से नाराज़ थे और उन्होंने उसे सोशल मीडिया से हटाने को कहा था। लेकिन जब राधिका ने यह बात नहीं मानी, तो पिता का गुस्सा और बढ़ गया।
पुलिस ने किया पर्दाफाश
हत्या के बाद पहले राधिका के परिवार ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि राधिका नेखुद को गोली मारी है। मगर जब पुलिस ने क्राइम सीन से सबूत जुटाए और गहन पूछताछ की, तो पिता दीपक यादव टूट गए और उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली।घटना के वक्त घर में राधिका, उसके पिता और मां मौजूद थे। बहस इतनी बढ़ी कि दीपक ने पांच गोलियां दाग दीं, जिससे राधिका की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित उनके घर में हुई।
समाज के दबाव और घरेलू कलह की शिकार हुई बेटी
पूछताछ में सामने आया कि दीपक अक्सर राधिका को कमाई को लेकर ताने दिया करते थे और अकादमी बंद करने का दबाव बनाते थे। राधिका के सपनों और सोशल मीडिया एक्टिविटी से पिता नाराज़ थे।अब यह केस सिर्फ पारिवारिक कलह या सामाजिक दबाव की कहानी नहीं रह गई, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करता है कि किस हद तक एक बेटी के सपनों को दबाने की कोशिश की जा सकती है l