Sawan 2025: सावन 2025 की शुरुआत पूरे भारत में भारी श्रद्धा और आस्था के साथ हुई, लेकिन इस बार पहले ही दिन एक वीडियो सबसे ज्यादा चर्चा में है, जिसमें एक शिवभक्त कांवड़िया सभी प्राकृतिक बाधाओं को पार करता हुआ भोलेनाथ का जल चढ़ाने जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर आस्था, जुनून और श्रद्धा का असली रूप बता रहे हैं।
क्या है इस वायरल वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शिवभक्त कांवड़िया सिर पर कांवड़ लिए तेज बारिश और तूफान के बीच, घुटनों तक भरे पानी से गुजर रहा है। सड़कों पर पानी भर चुका है, हवा तेज चल रही है, लेकिन यह भक्त बिना रुके अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा है। उसके चेहरे पर दृढ़ निश्चय और चाल में भक्ति की ताकत साफ नजर आती है। देखने वालों को यही लग रहा है कि जैसे कलियुग में सतयुग उतर आया हो। बता दें, लोग इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई कह रहा है, “ये असली भोले का भक्त है”, तो कोई बोल रहा है, “सावन में आस्था की असली परिभाषा यही है।”
Best Video of a Kanwariya of this Whole Sawan Season 🙏🙌
Mahadev is walking with him🙏🙌 pic.twitter.com/jLoKYIt2Nu— Vineeta Singh 🇮🇳 (@biharigurl) August 2, 2024
सावन 2025 की शुरुआत
सावन का पवित्र महीना इस बार 11 जुलाई 2025 से शुरू हुआ है और पूरे देश में शिवभक्तों में खासा उत्साह है। कांवड़ यात्रा, विशेष पूजा-अर्चना और भोलेनाथ के जयकारों से मंदिर गूंज रहे हैं। सावन में सोमवार का विशेष महत्व होता है और इस बार कुल 5 सावन सोमवार आएंगे। बता दें, हिंदू धर्म में सावन का महीना एक खास महत्व रखता है। ये पवित्र महीना भगवान भोलेनाथ को समपर्ति है. ये खास महीना चारों ओर हरियाली, रिमझिम बारिश और शिवमय वातावरण लोगों के मन में नई ऊर्जा भर देता है।
सावन के इस महीने में हर सोमवार को शिव भक्त व्रत रखते हैं। भक्त भोले बाबा की पूजा अर्चना करते हैं और उनकी भक्ति में लीन नजर आते हैं। वहीं, ये महीना शिव भक्तों के लिए हर तरीके से एक पवित्र माह है।
इस वीडियो ने साबित कर दिया कि जब भक्ति सच्ची हो, तो कोई तूफान, बारिश या भरी सड़कें रास्ता नहीं रोक सकतीं। यह सिर्फ वीडियो नहीं, भक्ति की जीवंत तस्वीर है, जिसे देखकर हर किसी का मन भोलेनाथ की भक्ति में डूब जाता है।