Home > वायरल > Kanwar Yatra 2025: एक बहू ऐसी भी… कांवड़ यात्रा में उठाया सास का बोझ, तस्वीर देख देश के सभी मां-बाप देने लगेंगे दुआएं

Kanwar Yatra 2025: एक बहू ऐसी भी… कांवड़ यात्रा में उठाया सास का बोझ, तस्वीर देख देश के सभी मां-बाप देने लगेंगे दुआएं

Kanwar Yatra 2025: 'श्रवण कुमार' ये वो नाम है जिनकी चर्चा आज हर कोई करता है। दरअसल, इन्होने  अपने माता-पिता को कंधों पर बिठाकर तीर्थ यात्रा करवाई थी। कलियुग में भी कई बेटे ऐसे हैं जो अपने माता-पिता को इसी तरह तीर्थ यात्रा पर ले जाते हैं।

By: Heena Khan | Published: July 11, 2025 12:28:23 PM IST



Kanwar Yatra 2025: ‘श्रवण कुमार’ ये वो नाम है जिनकी चर्चा आज हर कोई करता है। दरअसल, इन्होने  अपने माता-पिता को कंधों पर बिठाकर तीर्थ यात्रा करवाई थी। कलियुग में भी कई बेटे ऐसे हैं जो अपने माता-पिता को इसी तरह तीर्थ यात्रा पर ले जाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बहू के बारे में सुनाने जा रहे हैं, जो अपनी सास के लिए ‘श्रवण कुमार’ बन गई। जी हाँ, इस बार कांवड़ यात्रा में एक ऐसी ही बहू अपनी सास को तीर्थ यात्रा पर ले गई है। आपको बता दें, इस बहू को देखकर हर कोई बस यही कह रहा है- बहू तो ऐसी ही होनी चाहिए। इस यात्रा में पोती भी माँ के साथ है।

वायरल हुई तस्वीर  

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बहू का नाम आरती है, जो यूपी के हापुड़ की रहने वाली हैं। इस दौरान सास-बहू के रिश्ते की एक नई मिसाल कायम की है। आरती ने अपनी बूढ़ी सास को कांवड़ में बिठाकर यह यात्रा शुरू की, जबकि आमतौर पर लोग इस यात्रा के लिए गंगाजल लेकर आते हैं। वहीँ आरती की सेवा भावना की हर जगह तारीफ हो रही है और सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा का विषय बन चुका है। हर कोई बहू की खूब तारीफ कर रहा है। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है।

kanwar yatra viral photo

बहू ने निभाया बेटे का फर्ज 

इस दौरान आरती ने पहले अपनी सास को गंगा स्नान कराया इसके बाद अब उनके साथ हापुड़ लौट रही हैं। उनके इस अनोखे काम की वजह से लोग उन्हें श्रवण कुमार कहकर सम्मान दे रहे हैं। आरती कहती हैं कि भगवान शिव की कृपा से उन्हें यह विचार आया। उन्हें लगा कि जैसे वह खुद गंगा स्नान करना चाहती हैं, वैसे ही उनकी सास को भी यह पुण्य मिलना चाहिए। उनकी सास को शुरुआत में आरती की शक्ति पर शक था, लेकिन अब उन्हें अपनी बहू पर गर्व हो रहा है।

Donald Trump ने कनाडा पर फोड़ा टैरिफ का एटम बम, लगाया 35 % आयात शुल्क, मचा हंगामा

Advertisement