Home > मनोरंजन > खालिस्तानी हमले से नहीं डरे कपिल शर्मा, धमकी के बाद फिर वापस आएगा ‘हिम्मतवाल’, टीम ने जारी किया ऐसा बयान हिलकर रह गया खालिस्तान!

खालिस्तानी हमले से नहीं डरे कपिल शर्मा, धमकी के बाद फिर वापस आएगा ‘हिम्मतवाल’, टीम ने जारी किया ऐसा बयान हिलकर रह गया खालिस्तान!

Kapil Sharma Cafe Firing : कपिल शर्मा ने तीन दिन पहले ही कनाडा में अपना एक नया कैफे खोला था। लेकिन इस कैफे पर बुधवार 10 जुलाई को अचानक गोलियां बरसा दी गई। अब इस हमले को लेकर कैफे ने बयान जारी कर दिया है।

By: Preeti Rajput | Published: July 11, 2025 10:22:23 AM IST



Kapil Sharma Cafe Firing : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने तीन दिन पहले ही कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सर्रे में अपना एक नया कैफे खोला था। लेकिन इस कैफे पर बुधवार 10 जुलाई को अचानक गोलियां बरसा दी गई। कैफे पर 9 राउंड फायरिंग की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल के कैफे पर हमले की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी ने ली है। यह NIA की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है। इस हमले की खबर मिलने से कपिल शर्मा को काफी नुकसान हुआ है। जिससे उनका परिवार काफी शॉक में हैं। वहीं अब हमले के बाद ‘कैप्स कैफे’ की तरफ से बयान जारी कर दिया गया है। 

लौट आया ‘संजू बाबा’का जमाना! खुद से ही भिड़ने जा रह संजय दत्त, The Raja Saab और Dhurandhar के साथ दहाड़े एक्टर

कपिल के कैफे पर आधी रात हुई फायरिंग 

कैफे पर फायरिंग आधी रात को की गई। हालांकि इस फायरिंग में किसी के हाताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। लेकिन कपिल के कैफे को काफी नुकसान पहुंचा है। इस हादसे से कपिल के फैंस भी घबरा गए हैं। इस घटना के बाद अब कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ की टीम ने रिएक्ट किया है। कैप्स कैफ के के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। वह शॉक से उभरने की कोशिश करने में लगी हुई है। 

कैप्स कैफे ने जारी किया बयान 

जारी किए गए बयान में कैप्स कैफे ने लिखा- हमने कैप्स कैफे स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना बातचीत के मकसद से खोला था। हमने सोचा थआ कि इसके जरिए न सिर्फ कम्युनिटी साथ आएगी, बल्कि खुशियां भी आएंगी। लेकिन यह टकराव दिल दहला देने वाला है। हम इस सदमें से उभर रहे हैं, हम हार नहीं मानेंगे। 

उन्होंने आगे लिखा- आपके सपोर्ट के लिए धन्यावाद, आपके प्यार भरे शब्द और प्राथनाओं के लिए धन्यावाद।  यह कैफे आपके उस विश्वास के कारण अस्तित्व में है, जिसे हम मिलकर बना रहे हैं। आइए हिंसा के खिलाफ हम डटकर खड़े रहें और सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे एक ऐसी जगह बनी रहे, जहां सबका स्वागत गर्मजोशी से बना रहा। 

इससे भी बुरा अंजाम…खालिस्तानी आतंकवादी ने दी Kapil शर्मा को खुली धमकी, इस वजह से बनाया गया Cafe को निशाना?

7 जुलाई को कपिल शर्मा ने किया था उद्घाटन

बता दें कि कपिल शर्मा ने 7 जुलाई को ‘कैप्स कैफे’ का उद्घाटन किया था। जिसके बाद 10 जुलाई को हमलावरों ने आधी रात को कैफे पर फायिंग कर दी। उसने हमले का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हमलावर गाड़ी के अंदर बैठा हुआ है। 

Tags:
Advertisement