Home > मनोरंजन > लौट आया ‘संजू बाबा’का जमाना! खुद से ही भिड़ने जा रह संजय दत्त, The Raja Saab और Dhurandhar के साथ दहाड़े एक्टर

लौट आया ‘संजू बाबा’का जमाना! खुद से ही भिड़ने जा रह संजय दत्त, The Raja Saab और Dhurandhar के साथ दहाड़े एक्टर

Sanjay Dutt Movies: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त अब 65 साल की उम्र में भी फिल्मों में खूब एक्टिव हैं। उनकी पर्सनालिटी आज भी लोगों को बहुत पसंद है। फिल्म मेकर आज भी उन पर भरोसा करते हैं और उन्हें अपनी फिल्मों में काम दे रहे हैं।

By: Heena Khan | Published: July 11, 2025 8:37:43 AM IST



Sanjay Dutt Movies: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त अब 65 साल की उम्र में भी फिल्मों में खूब एक्टिव हैं। उनकी पर्सनालिटी आज भी लोगों को बहुत पसंद है। फिल्म मेकर आज भी उन पर भरोसा करते हैं और उन्हें अपनी फिल्मों में काम दे रहे हैं। 2025 में संजय दत्त कई फिल्में साइन कर चुके हैं। खास बात ये है कि इस साल दिसंबर में उनकी दो फिल्में एक ही दिन रिलीज हो सकती हैं।

पर्दे पर होगी वापसी 

हाल ही में संजय दत्त की आने वाली फिल्म “केडी द डेविल” का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें उनका लुक और एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आया। इसके साथ ही संजय दत्त ने अपने बाकी आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि वो अब साउथ फिल्मों में भी काफी काम कर रहे हैं और वहां भी उन्हें दर्शकों का प्यार मिल रहा है।

विलन के रोल में आएंगे नजर 

दिसंबर में संजय दत्त की दो फिल्में “द राजा साब” और “धुरंधर” रिलीज हो रही हैं। “द राजा साब” में वह विलेन का रोल निभा रहे हैं। जब उनसे दोनों फिल्मों के टकराव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते कि ऐसा हो। उन्होंने बताया कि दोनों फिल्मों में उनके किरदार एकदम अलग हैं और हर फिल्म का अपना सफर होता है। उन्हें खुशी है कि उन्हें इतने अलग-अलग रोल निभाने का मौका मिल रहा है।

Delhi Weather Today: अब दिल्लीवाले देखेंगे आसमान का असली रूप…लगातार 4 दिन तक होगी ऐसी बारिश, घरों से बाहर निकलना होगा मुश्किल, जानिए ताजा अपडेट

Advertisement