Home > देश > 17 शव,कई घायल,4 अधिकारी निलंबित…,गुजरात पुल हादसे में अब तक क्या हुआ ?

17 शव,कई घायल,4 अधिकारी निलंबित…,गुजरात पुल हादसे में अब तक क्या हुआ ?

इस हादसे के बाद से सरकार एक्शन मोड में है। यही वजह है कि सरकार ने आनन-फानन में 4 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

By: Divyanshi Singh | Published: July 11, 2025 7:41:11 AM IST



Vadodara Bridge Collapse:गुजरात में वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाले पुल के ढहने के बाद महिसागर नदी से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं। इस हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की जान चली गई है। अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। सरकार ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए गुजरात सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के चार इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। तीन लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

पादरा कस्बे के पास गंभीरा गाँव के पास बुधवार सुबह चार दशक पुराने पुल का एक हिस्सा ढह जाने से कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए। यह पुल आणंद और वडोदरा जिलों को जोड़ता है।

वडोदरा के जिलाधिकारी अनिल धमेलिया ने संवाददाताओं को बताया कि तीन लोग अभी भी लापता हैं और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और अन्य एजेंसियां ​​शवों की तलाश के लिए तलाशी अभियान चला रही हैं। अब तक 17 पीड़ितों के शव बरामद किए जा चुके हैं। पाँच घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

बारिश बनी बड़ी चुनौती

बारिश और नदी में गहरे दलदल के कारण बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण हो गया है। क्योंकि ऐसी स्थिति में कोई भी मशीन काम नहीं कर रही है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को पुल ढहने के मामले में कार्रवाई करते हुए राज्य के सड़क एवं भवन विभाग के चार इंजीनियरों को निलंबित कर दिया।

एक्शन मोड में है सरकार

2021 से अब तक गुजरात में पुल ढहने की कम से कम छह बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। सबसे भयावह घटना अक्टूबर 2022 में हुई थी जब मोरबी शहर में माछू नदी पर बने ब्रिटिश काल के सस्पेंशन ब्रिज के ढहने से 135 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद से सरकार एक्शन मोड में है। यही वजह है कि सरकार ने आनन-फानन में 4 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

पुराना वीडियो वायरल

पुल ढहने के बाद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तीन साल पुराना एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें युवा सेना संगठन चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता लखन दरबार को सड़क एवं भवन विभाग के एक अधिकारी से पुल की मरम्मत या नया पुल बनाने का आग्रह करते हुए सुना जा सकता है। दरबार ने अधिकारी को बताया कि वडोदरा जिला पंचायत सदस्य हर्षदसिंह परमार ने भी विभाग को पत्र भेजकर चार दशक पहले बने पुल की स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी।

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! चोटिल होकर बाहर गये उप-कप्तान ऋषभ पंत, इस खिलाड़ी ने संभाली विकेटकीपिंग

LORA Missile Deal : भारतीय वायुसेना की बढ़ने वाली है ताकत, मित्र देश देगा ये खतरनाक हथियार…इस्लामाबाद से लेकर चीन के शिनजियांग तक सब कुछ इसकी जद में

Advertisement