Unnao Rape Case News: उत्तर प्रदेश का उन्नाव रेप केस एक बार फिर चर्चा में है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा को सस्पेंड कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कुलदीप सेंगर की बेटी सामने आई है. सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने दावा किया है कि उनके पिता निर्दोष हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया.
ऐश्वर्या सेंगर ने कहा कि अगर मेरे पिता ने आंख उठाकर भी देखा हो तो उन्हें फांसी की सजा देनी चाहिए. कोई सबूत दिखा दे कि मेरे पिता ने आंख उठाकर भी देखा है, तो फांसी की सजा दीजिए. उन्होंने दावा किया है कि पीड़िता ने घटना के समय को बार-बार बदला है. सीबीआई ने सीडीआर भी निकाला है, जिसमें साबित होता है कि मेरे पिता घटनास्थल पर नहीं थे. सारे सबूत और डॉक्यूमेंट्स मौजूद हैं.
सभी पीड़िता का पक्ष देख रहे हैं- ऐश्वर्या सेंगर
कुलदीप सेंगर की बेटी ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक अलग जंग छिड़ी हुई है. सभी पीड़िता का पक्ष देख रहे हैं, लेकिन हमारा पक्ष कोई नहीं देख रहा है. उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले पर कहा कि बीते आठ साल में एक ऐसा पल आया था, जब हमें राहत मिली. हाईकोर्ट ने कानूनी बिंदुओं पर फैसला दिया था, वहां भी सारे बिंदुओं पर चर्चा हुई. हमें कोर्ट पर भरोसा है. उन्होंने अपील की है कि सिर्फ लोगों की भावनाएं एक पक्ष की ओर क्यों हैं.
साथ ही उन्होंने पीड़िता के उस बयान का खंडन किया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कुलदीप सेंगर के परिवार से जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि पीड़िता सिर्फ कहानियां बना रही हैं, जबकि वह सीआरपीएफ की सुरक्षा में हैं. वे नहीं चाहते कि मेरे पिता वापस आएं, लेकिन हम कभी उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.
‘मेरे पिता को बीजेपी में होने का खामियाजा भुगतना पड़ा’
इसके अलावा ऐश्वर्या ने कहा- “मैं बिल्कुल मानती हूं कि मेरे पिता को बीजेपी में होने का खामियाजा भुगतना पड़ा. हम लोग सामान्य हैं. पीड़िता के परिवार के लोग भी पावरफुल हैं. हम लोग एक गांव से हैं. उनके चाचा हिस्ट्रीशीटर हैं, जो 2010 में मेरे चाचा पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए थे. 16 साल बाद लौटकर आए और प्रधानी के चुनाव को लेकर अनबन शुरू हुई. बदला लेने के लिए यह सब किया गया.”
बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले का लगातार विरोध हो रहा था. पीड़िता से कई नेताओं ने मुलाकात भी की थी. इसके बाद ये मामला कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ था.