Twinkle Khanna Birthday Special: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने फिल्मों में काम जरूर किया, लेकिन एक के रूप में उन्हें बड़ी पहचान नहीं मिल सकी. करीब एक दर्जन फिल्मों के बाद ट्विंकल ने अभिनय से दूरी बना ली और अपनी जिंदगी को एक नई दिशा दी.
ट्विंकल खन्ना ने कम समय में ही समझ लिया था कि अभिनय उनका असली रास्ता नहीं है. इसके बाद उन्होंने लेखन और प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रखा, जहां उन्हें सराहना भी मिली. आज वे एक सफल लेखिका और प्रोड्यूसर के रूप में जानी जाती हैं.
राजेश खन्ना की बेटी
ट्विंकल खन्ना, बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी हैं. एक खास बात ये है कि ट्विंकल और उनके पिता का जन्मदिन एक ही दिन, यानी 29 दिसंबर को आता है. फर्क सिर्फ इतना है कि राजेश खन्ना का जन्म 1942 में हुआ था, जबकि ट्विंकल का जन्म 1973 में मुंबई में हुआ.
जब मजाक में बदला पिता का नाम
एक बार ट्विंकल खन्ना ने मजाक में अपने पिता का नाम बदल दिया था. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उन्होंने अपनी छोटी बहन रिंकी खन्ना के पति से कहा था कि उनके और रिंकी के पिता अलग-अलग हैं. उन्होंने खुद को एक्टर विनोद खन्ना की बेटी बताया, जबकि रिंकी को राजेश खन्ना की बेटी कहा. ये बात मजाक में कही गई थी, लेकिन उस समय रिंकी को ये पसंद नहीं आया.
ट्विंकल ने बताया कि वह और उनकी बहन बचपन में एक-दूसरे को खूब चिढ़ाया करती थीं. कद और वजन को लेकर दोनों के बीच अक्सर मजाक चलता रहता था. ट्विंकल के अनुसार, ये सब उनके रिश्ते का हिस्सा था और उन्हें ऐसी बातों में हंसी आती थी.
परिवार और निजी जीवन
ट्विंकल खन्ना ने जनवरी 2001 में अक्षय कुमार से शादी की थी. दोनों की शादी को जल्द ही 25 साल पूरे होने वाले हैं. इस दंपती के दो बच्चे हैं एक बेटा आरव कुमार और एक बेटी नितारा कुमार.