Harjeet Singh Laddi: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफ़े पर हुई गोलीबारी के लिए हरजीत सिंह लाडी ज़िम्मेदार है। वह एक खालिस्तानी आतंकवादी है जिसने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफ़े पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी। गोलीबारी की ज़िम्मेदारी लेने वाला हरजीत सिंह लाडी भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है, एनआईए ने इसके ऊपर 10 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है।
हरजीत सिंह लाडी कहाँ रहता है?
हरजीत सिंह लाडी भारत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, वह जर्मनी में रहता है। कपिल शर्मा पर गोलीबारी से पहले भी हरजीत सिंह लाडी का नाम विश्व हिंदू परिषद के नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या में सामने आया था। इसके बाद एनआईए ने मामले की जांच की और अपने आरोपपत्र में कहा कि पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के प्रमुख वधावा सिंह बब्बर और जर्मनी स्थित हरजीत सिंह उर्फ लाडी ने 13 अप्रैल, 2024 को पंजाब के रूपनगर जिले के नांगल इलाके में विहिप नेता की हत्या की साजिश रची थी।
कपिल शर्मा के पुराने बयान से था नाराज़
अब इसी हरजीत सिंह ने कनाडा के कैप्स कैफ़े पर भी गोलियां चलाई हैं और इसकी ज़िम्मेदारी भी ली है। इस हमले का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कैफे के बाहर कार में बैठा एक शख्स फायरिंग करता नजर आ रहा है। हालांकि हमले की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान से नाराज हरजीत सिंह ने कपिल के नए खुले कैफे पर गोलियां चलाईं। अब पुलिस इस पूरे मामले की जाँच कर रही है, लेकिन अगर यह हमला वाकई बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने किया है, तो यह न सिर्फ़ कपिल शर्मा के लिए, बल्कि भारत के लिए भी चिंता का विषय है।
भारत के लिए बन सकता है परेशानी का सबब
बब्बर खालसा इंटरनेशनल वही खालिस्तानी आतंकवादी संगठन है जिसने 23 जून 1985 को आयरलैंड में एयर इंडिया के कनिष्क विमान को बम विस्फोट में उड़ा दिया था जिसमें कुल 329 लोग मारे गए थे। यह वही बब्बर खालसा है जिसने पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की आत्मघाती हमले में हत्या कर दी थी। ऐसे में अगर बब्बर खालसा इंटरनेशनल की धमक फिर सुनाई देती है, तो यह सभी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।