Delhi-Gurugram Expressway Traffic: वैसे तो जब भी बारिश होती है तो दिल्ली-एनसीआर में मौसम बड़ा सुहाना हो जाता है लेकिन कभी-कभी यह अपने साथ कई समस्याएं लेकर आती है। इसी तरह 9 जुलाई की रात मौसम ने अचानक करवट ली और दिल्ली से लेकर गुरुग्राम तक झमाझम बारिश हो गई। देखते ही देखते इस बारिश ने एनसीआर वासियों के लिए कई मुसीबतें खड़ी कर दीं। तेज बारिश के चलते दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर नरसिंहपुर से रजोकरी बॉर्डर तक करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जो घंटों तक बना रहा।
घंटों तक लगा रहा जाम
हाईवे के जलमग्न होने के कारण वाहनों की रफ्तार रुक गई और ट्रैफिक रेंगता रहा। सबसे ज्यादा परेशानी ऑफिस से घर लौट रहे लोगों को हुई, जिन्हें घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। बताया गया कि दौरान कई निजी अस्पतालों की एंबुलेंस भी इस लंबे चौड़े जाम में फंसी रहीं, इन एंबुलेंस में मरीज भी थे।
राजीव चौक, हीरो होंडा चौक और सुभाष चौक जैसे मुख्य जंक्शनों पर पानी भर गया। सुभाष चौक पर तो लगभग ढाई फीट तक पानी जमा हो गया, जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इस राज्य की किताबों में अकबर अब महान नहीं… शिक्षा मंत्री दिलावर का बड़ा ऐलान, कांग्रेस ने मचाया बवाल
इसके अलावा राजीव चौक के पास पार्किंग के सामने वाली सड़क, शीतला माता रोड, सदर बाजार, बस अड्डा रोड और आसपास की कॉलोनियों में भी मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। दूर-दूर तक गुरुग्राम की सड़कों पर सिर्फ पानी ही पानी था और जगह-जगह जाम की वजह से लोग परेशान दिखे।