Home > विदेश > NASA Latest News: Trump की नीतियां उनके ही देश के लिए बनी नासूर, NASA पर गिरने वाली है बड़ी गाज…जाने इस खबर से चीन क्यों हो रहा खुश?

NASA Latest News: Trump की नीतियां उनके ही देश के लिए बनी नासूर, NASA पर गिरने वाली है बड़ी गाज…जाने इस खबर से चीन क्यों हो रहा खुश?

NASA Latest News : नासा के कई पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों ने अमेरिकी कांग्रेस को एक भावुक पत्र लिखकर इस फैसले का विरोध किया है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि व्हाइट हाउस द्वारा विज्ञान गतिविधियों के बजट में 47% की कटौती करने का फैसला 'अमेरिका के अंतरिक्ष नेतृत्व के ताबूत में कील ठोकने' जैसा है।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 10, 2025 5:29:43 PM IST



NASA Latest News : अमेरिकी अंतरिक्ष संस्थान (NASA) के लगभग 2,145 वरिष्ठ कर्मचारी छंटनी के दबाव में नौकरी छोड़ने वाले हैं, यह जानकारी पोलिटिको ने बुधवार को समाचार एजेंसी द्वारा प्राप्त दस्तावेजों के हवाले से दी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नौकरी छोड़ने वाले ज़्यादातर कर्मचारी GS-13 से GS-15 तक के वरिष्ठ सरकारी पदों पर हैं। एजेंसी ने कर्मचारियों को समय से पहले सेवानिवृत्ति, बायआउट और स्थगित इस्तीफे की पेशकश की है।

नासा की प्रवक्ता बेथानी स्टीवंस ने रॉयटर्स को ईमेल के ज़रिए दिए गए एक बयान में बताया, “नासा अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध है क्योंकि हम ज़्यादा प्राथमिकता वाले बजट के भीतर काम कर रहे हैं।”

कर्मचारियों की छंटनी के पीछे ट्रंप!

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के तहत, हाल के महीनों में अमेरिकी अंतरिक्ष उद्योग और नासा के 18,000 कर्मचारियों को छंटनी और प्रस्तावित बजट कटौती का सामना करना पड़ा है, जिससे दर्जनों विज्ञान कार्यक्रम रद्द हो जाएँगे, जबकि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी अभी भी बिना किसी प्रशासक के पद पर है।

नासा प्रशासक के लिए ट्रंप द्वारा नामित, मस्क के सहयोगी और अरबपति निजी अंतरिक्ष यात्री जेरेड इसाकमैन, राष्ट्रपति के साथ मस्क के मतभेद का प्रारंभिक शिकार प्रतीत हुए, जब व्हाइट हाउस ने पिछले महीने अचानक उन्हें विचार से हटा दिया, तथा अंतरिक्ष एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए मस्क को उनकी पसंद से वंचित कर दिया।

नासा के पूर्व अधिकारियों ने लिखी भावुक चिट्ठी

नासा के कई पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों ने अमेरिकी कांग्रेस को एक भावुक पत्र लिखकर इस फैसले का विरोध किया है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि व्हाइट हाउस द्वारा विज्ञान गतिविधियों के बजट में 47% की कटौती करने का फैसला ‘अमेरिका के अंतरिक्ष नेतृत्व के ताबूत में कील ठोकने’ जैसा है।

ड्रैगन को लेकर जताई चिंता

पत्र में कहा गया है, “हमने देखा है कि कैसे हमारी टीमों ने असंभव से लगने वाले लक्ष्यों को भी संभव बना दिया है, जैसे मंगल ग्रह पर कार के आकार का रोवर उतारना, अंतरिक्ष में एक विशाल दूरबीन तैनात करना, सूर्य के पास से गुजरने वाला अंतरिक्ष यान बनाना और हबल दूरबीन की अद्भुत तस्वीरों से लोगों को प्रेरित करना।”

पत्र में उठाई गई एक और गंभीर चिंता चीन की तेज़ी से आगे बढ़ती अंतरिक्ष विज्ञान रणनीति है। उन्होंने कहा, “ऐसे समय में जब चीन नेपच्यून की यात्रा से लेकर जलवायु परिवर्तन की निगरानी तक, सौर मंडल के हर कोने में अपने मिशन भेज रहा है, अगर अमेरिका पीछे हटता है, तो यह न केवल विज्ञान के लिए बल्कि भविष्य के लिए भी नुकसानदेह होगा।”

यूक्रेन में मौत का नाच शुरू, कीव में SBU के कर्नल को मारी गोली, इजराइल की राह पर निकल पड़ा रूस!

Pakistan-Turkey Ties: पाक-तुर्किए ने चली नई चाल, मिलकर बना रहे हैं अरबों डॉलर का प्लान…क्या भारत के लिए खड़ी करेंगे कोई नई मुश्किल?

Advertisement