Minister AK Sharma Viral Video: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का एक वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में स्थानीय लोग उनसे बिजली न आने की शिकायत करते दिख रहे हैं, तो वहीं दूसरी एके शर्मा शिकायत को अनसुना कर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए खिसक गए। यह वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है, जब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जौनपुर से सुल्तानपुर जा रहे थे। इस दौरान सूरापुर कस्बे में व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को रोककर अपनी शिकायत बताई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बुधवार को जौनपुर के सुईथाकला ब्लॉक में ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जब एके शर्मा का काफिला सूरापुर कस्बे में पहुँचा, तो स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान व्यापारियों ने उन्हें विजयथुआ महावीर धाम के हनुमानजी का तैल चित्र देकर उनका स्वागत किया। स्वागत समारोह के दौरान ही व्यापारियों ने अपनी समस्याएँ बतानी शुरू कर दीं।
तीन-घंटे तक बिजली कटौती
व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से कहा, ‘कस्बे में सिर्फ़ तीन से चार घंटे ही बिजली आती है… व्यापारी परेशान हैं… बिजली सिर्फ़ तीन घंटे ही आ रही है… एसडीओ ने बोर्ड लगा दिया है कि बिजली सिर्फ़ सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मिलेगी।’ ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने व्यापारियों की शिकायत का जवाब देने के बजाय उनकी बात अनसुनी कर दी और जय श्री राम-जय बजरंग बली का नारा लगाते हुए आगे बढ़ गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बीजेपी को वोट देने वाली जनता ने जब UP Power Minister AK Sharma से बोला सर कुछ कीजिए बिजली सिर्फ 3 घंटा मिल रही है
पॉवर मिनिस्टर जय श्रीराम, जय बजरंगबली…!!फ़िर क्या था बिजली संकट गायब हो गया 🥳 pic.twitter.com/gsz8QfcgWP
— Prof. इलाहाबादी ( نور ) (@ProfNoorul) July 10, 2025
व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को रोककर अपनी समस्याएं बताईं
सूरापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीके अग्रहरि विजय के नेतृत्व में व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को रोककर अपनी समस्याएँ बताईं। इस दौरान चार सूत्री ज्ञापन भी दिया गया, जिसमें सब-स्टेशन की क्षमता बढ़ाने, उसके जर्जर तारों को बदलने, सुरापुर और करौदीकला में लगे 5-5 एमवीए ट्रांसफार्मरों की क्षमता 10-10 एमवीए करने, बाज़ार फीडर को गाँव फीडर से अलग करने की माँग की गई।