Saba Azad Hospitalised: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋतिक रोशन अपनी हर जगह मौजूदगी से माहौल को खास बना देते हैं. हाल ही में उनके कजिन ईशान रोशन की शादी में उन्होंने भी धूम मचाई. शादी के मौके पर ऋतिक अपने दोनों बेटों के साथ स्टेज पर धमाकेदार डांस करते नजर आए. लेकिन इसी बीच एक चिंता वाली खबर सामने आई, जब उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद की तबीयत अचानक खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ऋतिक रोशन अपनी दोनों बेटों रिदान और रेहान के साथ ईशान रोशन की शादी में पहुंचे. उन्होंने पैपराजी के सामने सबके साथ पोज भी दिए. शादी में ऋतिक का उत्साह देखते ही बन रहा था. स्टेज पर उन्होंने अपने बेटों के साथ मिलकर डांस किया और माहौल को और भी जीवंत बना दिया. ऋतिक ब्लैक आउटफिट में काफी आकर्षक दिखे और डांस फ्लोर पर सभी की नजरें उन पर ही टिक गईं.
सबा आजाद अस्पताल में क्यों?
शादी के दौरान सबा आजाद अचानक गायब नजर आईं. इसके पीछे की वजह उन्होंने खुद बताई. सबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पताल में लेटी हुई एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा कि उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई और उन्होंने बाहर का खाना खाने से बचने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि उनके भाई की शादी लगभग छूटती-छूटती बची.
ऋतिक और सबा का रिश्ता
ऋतिक रोशन ने पहले सुजैन खान से शादी की थी, जो 2014 में खत्म हो गई. इसके बाद वे लंबे समय से सबा आजाद को डेट कर रहे हैं.दोनों में उम्र का अंतर है, ऋतिक जनवरी 2026 में 52 साल के हो जाएंगे, जबकि सबा की उम्र 40 साल है. दोनों अपने रिश्ते को काफी समय से संभाल रहे हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आते हैं.
