Home > मनोरंजन > Bigg boss > Bigg Boss 8 Winner: इस कंटेस्टेंट को मिली सीजन 8 की ट्रॉफी, विवादों से घिरा था सलमान खान का शो; दीवार कूदकर घर से भाग रहा था एक कंटेटस्टेंट

Bigg Boss 8 Winner: इस कंटेस्टेंट को मिली सीजन 8 की ट्रॉफी, विवादों से घिरा था सलमान खान का शो; दीवार कूदकर घर से भाग रहा था एक कंटेटस्टेंट

Bigg Boss Season 8: बिग बॉस सीजन 8 (Bigg Boss 8) अपने शानदार कंटेस्टेंट और विवादों के लिए जाना जाता है. इस सीजन के विनर को दर्शकों का खूब सारा प्यार मिला. विनर के साथ ही श के एक कंटेस्टेंट ने घर की दीवार लांघकर बाहर जाने की भी कोशिश की थी.

By: Preeti Rajput | Published: December 23, 2025 12:23:21 PM IST



Bigg Boss Season 8: बिग बॉस टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो है. दर्शक इस शो का हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं. सभी सीजन में लड़ाई, प्यार और दोस्ती की एक अलग कहानी देखने को मिलती है. आझ हम बात केंगे बिग बॉस सीजन 8 की. यह सीजन दर्शकों के पसंदीदा सीजन में से एक रहा है. सलमान खान ने सीजन 4 से इस शो के होस्ट की जिम्मेदारी संभाली. जिसके बाद यह शो ऊंचाइयों पर पहुंच गया. सलमान खान के बिना इस शो को शायद कोई पसंद ही न करें. क्योंकि वह एक बेहतरीन होस्ट हैं, जिनके बात हर कोई शांति के साथ सुनता है. बिग बॉस सीजन 8 (Bigg Boss 8) का नाम विवादों में सबसे ज्यादा रहा है. इस शो के कुछ कंटेस्टेंट ने लोगों को हैरान भी कर दिया. 

बिग बॉस सीजन 8 का विनर 

रियलिटी शो बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी थे. दरअसल, उन्हें सीजन के शुरु से ही दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली थी. एक टास्क के दौरान करिश्मा तन्ना ने गौतम पर मिर्ची भी लगा दी थी. जिसका फायदा उन्हें शो में भी मिला था. इस ट्रॉफी के जीतने गौतम कई रियलिटी शो का हिस्सा भी रहे. लोगों ने उनका गेम काफी ज्यादा पसंद किया था. 

कौन रहा शो का रनर अप?

बिग बॉस सीजन 8 की रनर-अप करिश्मा तन्ना रही थी. करिश्मा ने पूरे सीजन में काफी बेहतरीन गेम खेला था. हालांकि ट्रॉफी गौतम के हाथ लगी थी. लोगों ने दोनों के गेम की खूब तारीफ की थी. 

विनर को मिली प्राइज मनी

शो को जीतने के बाद गौतम गुलाटी को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली थी. इस शो के बाद उन्हें टीवी के कई बड़े प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए . लोगों ने उन्हें खूब सारा प्यार दिया था.

बिग बॉस के सीजन 8 का विवाद

बिग बॉस के सीजन 8 को विवादों के लिए भी जाना जाता है. इस सीजन का सबसे बड़ा विवाद कंटेस्टेंट अली कुली मिर्जा ने खडे किए थे. उन्होंने इसके लिए थप्पड़ तक खाया था. दरअसल, सोनाली ने नेशनल टीवी पर अली कुली को जोरदार थप्पड़ मारा था. सोनाली ने आरोप लगाया था कि अली ने उन्हें कंबल के अंदर गलत तरीके से टच करने की कोशिश की थी. इसके साथ ही अली बीबी हाउस की दीवार कूदकर घर से बाहर निकल गए थे. 

सीजन 8 के कंटेस्टेंट

गौतम गुलाटी , करिश्मा तन्ना, प्रीतम सिंह, उपेन पटेल, सोनाली राउत, दीपशिखा नागपाल, पुनीत इस्सर, प्रनीत भट्ट, आरजे प्रीतम, सुकृति कंडपाल, सोनी सिंह, नताशा स्टैंकोविक, मिनिषा लांबा, सोमी अली नहीं बल्कि सोमी खान नहीं, बल्कि आर्य बब्बर, सुशांत दिवगीकर, डिंपी गांगुली (वाइल्डकार्ड), अली कुली मिर्जा (वाइल्डकार्ड)

Advertisement