Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Box Office Collection: मंडे को फिर ‘धुरंधर’ ने मचाया तहलका, ‘अवतार फायर एंड ऐश’ भी कर रही करोड़ों की कमाई; जानें अब तक कितना हुआ कलेक्शन?

Box Office Collection: मंडे को फिर ‘धुरंधर’ ने मचाया तहलका, ‘अवतार फायर एंड ऐश’ भी कर रही करोड़ों की कमाई; जानें अब तक कितना हुआ कलेक्शन?

Monday Box Office Collection 22 December: सोमवार को रणवीर सिंह के 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. अवतार फायर एंड ऐश भी लगातार आगे बढ़ रही है. आइए जानते हैं अब तक कितने करोड़ों का हुआ कलेक्शन?

By: Preeti Rajput | Published: December 23, 2025 11:14:39 AM IST



Monday Box Office Collection 22 December: बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से कंप्टीशन करने में जट गई हैं. दर्शकों के पास बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के लिए फिलहाल दो जबरदस्त ऑप्शन मौजूद है. हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ और बॉलीवुड फिल्म धुरंधरदोनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. दोनों ने बड़े पर्दे पर जबरदस्त ऑपनिंग के साथ शुरुआत की है. दोनों ही फिल्में लोगों को काफी पसंदरही है. लेकिन धुरंधर के तूफान के आगे हॉलीवुड फिल्म का टिक पाना थोड़ा कठिन हो रहा है. लेकिन अवतार ने अभी हार नहीं मानी है

अवतार: फायर एंड ऐश बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

एनिमेटेड फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है. इस फिल्म का निर्देशन जेम्स कैमरून ने किया है. पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ के कलेक्शन के साथ शुरूआत की. फिल्म को वीकेंड का भी जबरदस्त फायदा मिला. फिल्म ने भारत में दूसरे दिन 22.5 करोड़ और तीसरे दिन 25.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने 7.52 करोड़ की कमाई की है. कुल मिलाकर फिल्म की कमाई 74.77 करोड़ रुपये हो गई है.

‘धुरंधर’ ने तीसरे मंडे कितनी कमाई 

आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने अपने तीसरे वीकेंड पर जबरदस्त कमाई के साथ तहलका मचा दिया है. फिल्म ने तीसरे सोमवार पर 95 करोड़ से ज्यादाका कलेक्शन किया है. फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन कर साबित कर दिया है कि अभी जलवा बाकी है. सैकनिल्क के मुताबिक ‘धुरंधर’ ने रिलीज के तीसरे मंडे 16 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई कुल 18 दिनों में मिलाकर 571.75 करोड़ रुपये हो गई है.

फिल्म की जबरदस्त शुरुआत

अवतार: फायर एंड एशेज ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कब्ज़ा कर लिया है, जबकि धुरंदर पहले से ही अच्छी पकड़ बनाए हुए है. आज फिल्म की रिलीज़ का चौथा दिन है, और यह पहले ही सोमवार का टेस्ट पास कर चुकी है, और वीकेंड में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

Advertisement