Bihar Chunav: बिहार के मधेपुरा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल यहाँ चुनाव आयोग की से इतनी बड़ी चूक हो गई है जिसका अनुमान भी लगाना मुश्किल है। दरअसल, जयपालपट्टी मोहल्ले की एक महिला को मिला नया वोटर आईडी कार्ड उस समय वायरल हो गया जब उस पर उसकी तस्वीर नहीं बल्कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर छपी हुई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह मामला ऐसे समय में सामने आया जब राज्य में मतदाता सूची में संशोधन को लेकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
महिला के Voter ID पर CM का फोटो
वहीँ महिला के पति चंदन कुमार ने मीडिया को यह कार्ड दिखाते हुए इसे व्यवस्था की बड़ी चूक बताया। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कोई आम गलती नहीं है कि किसी व्यक्ति के पहचान पत्र पर पूरे राज्य के मुख्यमंत्री की तस्वीर लगा दी जाए। उन्होंने इसे चुनाव आयोग की लापरवाही और एक संवेदनशील सूचना तंत्र की विफलता बताया।

जानिए क्या बोले महिला के पति
वहीँ, चंदन कुमार ने बताया कि करीब ढाई महीने पहले पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उन्हें अपनी पत्नी के नाम से नया वोटर आईडी कार्ड मिला। लिफाफे पर नाम, पता और अन्य विवरण सही थे। लेकिन जब कार्ड खोला गया तो उस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर थी। उन्होंने जब यह गड़बड़ी लेकर बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) के पास पहुंचे तो उन्हें यह मामला किसी से साझा न करने की सलाह दी गई. इससे स्थिति और अधिक संदिग्ध हो गई।