Home > टेक - ऑटो > टाटा हैरियर बनाम सफारी पेट्रोल, आपकी जरूरतों के लिए कौन सी SUV है बेस्ट?

टाटा हैरियर बनाम सफारी पेट्रोल, आपकी जरूरतों के लिए कौन सी SUV है बेस्ट?

टाटा मोटर्स (Tata Motars) ने अपनी सबसे लोकप्रिय SUVs, हैरियर (Harrier) और सफारी को नए 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (Turbo Petrol Engiene) के साथ बाजार में पेश कर हर किसी को पूरी तरह से हैरान कर दिया है.

By: DARSHNA DEEP | Published: December 22, 2025 4:34:00 PM IST



Tata Harrier  Petrol vs Tata Safari comparison:  हाल ही में बाजार में टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे लोकप्रिय SUVs, हैरियर और सफारी को नए 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश करके हर किसी को पूरी तरहे से चौंका दिया हैं. टाटा हैरियर और सफारी दोनों ही एक ही प्लेटफॉर्म और इंजन तकनीक साझा करने का काम करती हैं. हालाँकि, इन दोनों का इस्तेमाल बिल्कुल अगल है. पेट्रोल विकल्प आने से उन ग्राहकों को एक बेहद ही बड़ी राहत मिलने वाली है. नीचे इन दोनों बेहतरीन और दमदार गाड़ियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. 

प्रमुख अंतर और क्या है विशेषताएं?

1. सीटिंग और साइज

दरअसल, हैरियर एक पांच सीटर SUV है जो छोटे परिवारों और युवाओं के लिए ही खास तौर से डिजाइन की गई है. तो वहीं दूसरी तरफ सफारी 6 या फिर 7 सीटर के साथ तैयार की गई है, जो बड़े परिवारों के लिए पहली पसंद बनाने की कोशिश में जुटी हुई है. 

2. इंजन और परफॉर्मेंस

बात करें इंजन और परफॉर्मेंस के बारे में तो, दोनों में नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो रिफाइंड और शक्तिशाली अनुभव देने में मददगार साबित है. हालाँकि, वजन कम होने की वजह से हैरियर जयादा  फुर्तीली और चलाने में तेज महसूस होती है. तो वहीं, सफारी का वजन हैरियर के मुताबिक, थोड़ी ज्यादा भारी है लेकिन इसकी ब्रेकिंग क्षमता हैरियार से थोड़ी ज्यादा बेहतर है. 

3. फीचर्स और ग्राउंड क्लीयरेंस

इसक अलावा सफारी में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल रहा है. हैरियर का ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm है, जो सफारी के मुताबिक 200mm से थोड़ा ज्यादा है, जिससे यह खराब रास्तों पर ज्यादा सक्षम साबित होने के काबिल है. 

कौन सी गाड़ी चुनना ज्यादा है सही?

अगर आप शहर में गाड़ी चलाते हैं तो, आपको पांच सीटों की आवश्यकता है. लेकिन, आप एक स्टाइलिश, स्पोर्टी और फुर्तीली SUV चाहते हैं, तो टाटा हैरियर आपके लिए सबसे ज्यादा फीट बैठती है.  तो वहीं, दूसरी तरफ अगर आपकी प्राथमिकता लग्जरी, ज्यादा स्पेस, और पूरे परिवार के साथ लंबी यात्रा की है तो, तो टाटा सफारी एक बेहतर विकल्प है.  टाटा हैरियर और सफारी पेट्रोल वर्जन में आने के बाद अब और भी रिफाइंड हो गई हैं. इसके साथ ही हैरियर अपनी चपलता (Agility) और ऑफ-रोड क्षमता के लिए जानी जाती है, जबकि सफारी अपनी प्रीमियम सुविधाओं की वजह से ही ‘फैमिली किंग’ भी कहलाती है. 

Advertisement