Difference between Deodorant and Perfume: सुगंध की दुनिया में डियोडोरेंट (Deodorant) और परफ्यूम (Perfume) इन दोनों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. जानकारी के मुताबकि, जहां एक पसीने की दुर्गंध को रोकने के लिए बना है, वहीं दूसरा आपको घंटों तक महकाने के लिए तैयार किया गया है. तो आइए जानते हैं डियोडोरेंट और परफ्यूम में क्या है मुख्य अंतर. जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.
डियोडोरेंट करेगा दुर्गंध से सुरक्षा
डियोडोरेंट का मुख्य इस्तेमाल पसीने की वजह से पैदा होने वाले बैक्टीरिया और दुर्गंध को खत्म करना है. दरअसल, इसमें एंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं जो पसीने की बदबू को पूरी तरह से खत्म कर देते हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ इसका इस्तेमाल सीधे त्वचा (Underarms) पर लगाया जाता है. डियोडोरेंट की खुशबू ज्यादा तेज़ नहीं होती है, यह हल्की होती है और मुश्किल से केवल 2 से 4 घंटे तक ही असरदार रहती है. जिम, खेलने या फिर दौड़-भागने के लिए डियोडोरेंट सबसे ज्यादा अच्छा है.
डियोडोरेंट का क्या है मुख्य उद्देश्य
इसका मुख्य उद्देश्य पसीने की दुर्गंध को पूरी तरह से रोकना है. दरअसल, यह एक तरह का परफ्यूम ऑयल है इसमें खुशबू का तेल कम से कम 1 से 2 प्रतिशत होता है. तो वहीं, यह परफ्यूम की तुलना में काफी ज्यादा सस्ता भी होता है.
परफ्यूम, खुशबू का जादू
परफ्यूम में एसेंशियल ऑयल्स यानी (सुगंधित तेल) की मात्रा सबसे ज्यादा होती है. इसका मुख्य उद्देश्य पसीने को सिर्फ रोकना ही नहीं होता है, बल्कि आपको एक लंबे समय के लिए खुशबू प्रदान करने का काम भी होता है. इस आमतौर पर कपड़े या फिर कलाई और गर्दन पर ही लगाया जाता है. परफ्यूम में अल्कोहल की मात्रा ज्यादा और तेल का कंसंट्रेशन भी सबसे ज्यादा होता है, जिसकी महक 6 या फिर 12 घंटों तक बेहद ही असरदार रहती है. यह पार्टियों या फिर ऑफिस के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
परफ्यूम का क्या है मुख्य उद्देश्य
इसका मुख्य उद्देश्य शरीर के साथ-साथ कपड़ों को अच्छी खुशबू देना है. जानकारी के मुताबिक, इसमें खुशबू का तेल 15 से 30 प्रतिशत होता है. दरअसल, इसमें हाई क्वालिटी ऑयल होने की वजह से यह डियोडोरेंट से ज्यादा महंगा भी होता है.
सही इस्तेमाल के लिए मास्टर टिप्स
अगर आपको भी हद से ज्यादा पसीना आता है, तो पहले बिना खुशबू वाला (Unscented) डियोडोरेंट लगाएं और फिर अपनी पसंद का परफ्यूम इस्तेमाल करें. इससे आप महकेंगे भी और शरीर से किसी भी तरह की बदबू भी नहीं आएगी. परफ्यूम को कलाई पर लगाकर रगड़ने से उसकी खुशबू के मॉलिक्यूल्स टूट जाते हैं और वह जल्दी खत्म हो जाती है, केवल स्प्रें करें और फिर पूरी तरह से सूखने दें.
स्प्रे करते समय बोतल को शरीर से कम से कम 6 इंच दूर रखें ताकि वह त्वचा पर एक समान फैल जाए. लेकिन, एक बात का ज़रूर ध्यान रखें अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो सीधे त्वचा पर डियो लगाने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें, क्योंकि इसमें मौजूद अल्कोहल जलन पैदा कर सकता है. तो वहीं, अगर आपकी समस्या पसीने की बदबू है, तो डियोडोरेंट आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके पास से दिनभर शानदार खुशबू आए, तो परफ्यूम सबसे अच्छी सलाह है.सबसे बेहतर परिणाम के लिए, पसीने को कंट्रोल करने के लिए डियोडोरेंट ही लगाएं और अच्छी महक के लिए उसके ऊपर परफ्यूम का इस्तेमाल करना न भूलें.