Aamir Khan Third Marriage: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी लेडीलव गौरी स्प्रैट से पैपराजी को मिलवाया था। इसके बाद से गौरी आमिर खान के साथ हर जगर नजर आ रही है। अब आमिर खान ने एक और खुलासा किया है। जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया है। आमिर खान ने बताया कि, उन्होंने गौरी स्प्रैट से तीसरी शादी कर ली है।
इंटरव्यू में आमिर ने किया खुलासा
आमिर खान ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि- वह दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं। हम एक कमिटेड स्पेस में हैं। हम दोनों पार्टनर्स है। शादी एक ऐसी चीद है, मतलब मैं अपने दिल में उनसे शादी कर चुका हूं। हम इसे फॉर्मलाइज करेंगे या नहीं। ये कुछ ऐसा है जिसे मैं आगे बढ़ने के साथ फैसला लुंगा।
साउथ के ये सुपरस्टार्स जाएंगे जेल! विजय देवरकोंडा से प्रकाश राज पर ED ने कसा शिकंजा
आमिर खान करेंगे तीसरी शादी
बता दें आमिर खान पहले गौरी के साथ शादी को लेकर कई इंटरव्यू में बात कर चुके हैं। आमिर की पहली शादी रीना दत्ता के साथ हुई थी। रीना से तलाक के बाद आमिर ने किरण के साथ शादी की। किरण से तलाक के बाद आमिर पर गौरी को डेट कर रहे हैं। अब वह तीसरी शादी कब करेंगे ये देखना होगा।