Rare animals and their adaptation: इस दुनिया में भगवान ने ऐसे कई जीव बनाए हैं, जो इंसानों की समझसे एक दम ही बाहर है. किछ जानवर ऐसे हैं तो बिना अपनी मेहनत के दूसरों क हक छीनने में सबसे ज्यादा विश्वास रखते हैं. प्रकृति में जीवित रहने के लिए हर जीव का अपना एक बेहद ही अनोखा तरीका होता है. इन जानवरों को प्रकृति के “माहिर चोर” के नाम से भी जाना जाता है.
1. सीगल (Seagulls)
समुद्र किनारे घूमने वाले लोग सीगल की चालाकी से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. जानकारी के मुताबिक, ये पक्षी इतने निडर होते हैं कि इंसानों के हाथ से सीधे चिप्स या सैंडविच झपट लेने में बेहद ही माहिर होते हैं. इसके साथ ही इनकी नज़र इतनी तेज़ होती है कि ये सही पल का इंतज़ार करते हैं. सीगल न केवल इंसानों से, बल्कि दूसरे पक्षियों के मुँह से भी खाना छीनने में सबसे ज्यादा माहिर होते हैं.
2. लोमड़ी (Foxes)
यह सभी जानते हैं कि लोमड़ी सबसे ज्यादा चालाक जानवरों में से एक है और लोमड़ी अपनी चालाकी के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. यह चालाक जानवर रात के अंधेरे में एक दम चुप-चाप दबे पाँव आते हैं और लोगों के घरों से सामान को बड़े ही शातिर तरीके से साफ कर देते हैं.
3. रैकून (Raccoons)
उत्तर अमेरिका में पाए जाने वाले रैकून को ‘नकाबपोश चोर’ के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा भी कहा जाता है की उनकी आँखों के चारों तरफ काले घेरे एक मास्क की तरह दिखाई देते हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ इनके पंजे इंसानी हाथों की तरह लचीले होते हैं, जिससे ये कूड़ेदानों के ढक्कन, दरवाजों की कुंडी और यहाँ तक कि फ्रिज भी बेहद ही आसानी से खोल पाते हैं. ये बेहद ही बुद्धिमान और समस्या सुलझाने में सबसे ज्यादा माहिर होते हैं.
4. मैगपाई (Magpies)
कौआ प्रजाति का यह पक्षी अपनी ‘चमकदार चीज़ें’ चुराने की आदत के लिए दुनियाभर में सबसे ज्यादा बदनाम है. तो वहीं लोककथाओं के मुताबिक, कौए को गहने, चाबियाँ और सिक्के चुराना सबसे ज्यादा पसंद है. तो वहीं, दूसरी तरफ वैज्ञानिक इसे उनकी जिज्ञासा और नई चीज़ों की जांच करने की प्रवृत्ति मानते हैं, लेकिन उनकी यह आदत उन्हें एक कुशल चोर की श्रेणी में खड़ा कर देती है.
5. फ्रिगेट बर्ड (Frigatebirds)
यह समुद्री पक्षी ‘हवाई डकैत’ के नाम से दुनियाभर में सबसे ज्यादा मशहूर है. ये खुद शिकार करने के बजाय दूसरे पक्षियों का तेजी से पीछा करते हैं और उन्हें तब तक परेशान करते हैं जब तक कि वे अपना पकड़ा हुआ शिकार उन्हें न दें दें. जैसे ही दूसरा पक्षी खाना गिराता है, फ्रिगेट बर्ड उसे हवा में ही लपक लेता है.
प्रकृति में चोरी करना केवल एक आदत नहीं, बल्कि जीवित रहने की एक हैरान करने वाली अनोखी रणनीति है. इन जानवरों ने विकसित होने के लिए यह सीखा है कि कम ऊर्जा खर्च करके भोजन कैसे प्राप्त किया जा सकता है.