Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज, एक हिंदू तपस्वी और गुरु हैं, जो राधावल्लभ संप्रदाय को मानते हैं. प्रेमानंद जी महाराज अपनी भक्ति, सरल जीवन, और मधुर कथाओं के लिए लोगों में काफी प्रसिद्ध हैं. हर रोज लोग उनके कार्यक्रम में शामिल होते हैं जहां वह लोगों के सवालों के जवाब देते हैं.हजारों लोगों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन देते हैं. उनके प्रवचन, जो दिल को छू जाते हैं, ने उन्हें बच्चों और युवाओं सहित विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया है. प्रेमानंद जी महाराज नाम जप करने के लिए के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं और साफ मन से अपने काम को करें और सच्चा भाव रखें.
भक्त के सवाल पर प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि लोग आपके मेरे बारे में क्या सोचते हैं, यह बात अक्सर मन को क्यों बेचैन करती है, जानें इसकी वजह.
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि यह नेगेटिव बात है, यह केवल आपको दुख देगी. इसको छोड़ने की जरूरत है. आध्यात्म को स्वीकार करो और नाम जप करो प्रतिकुलता को मुस्कुराकर सहना सीखो, यह सीख लिया तो आप आनंदित हो जाओगे. मेरे विष्य में कौन क्या कहता है अगर विचार आपके मन में आएंगे तो नेगेटिव विचार आपको डिप्रेशन में पहुंचा देंगे.
हम क्यों किसी और की मौज में अपनी मौज मिलाएं, हम अपनी मौज में रहें, अपनी मस्ती में रहना सीखें, लोग अपनी मस्ती में रहना नहीं सीखते, लोग दूसरों के व्यवहार से दुख-सुख का अनुभव करते हैं. इसीलिए फंसे रहते हैं.
संसार में कभी भी कोई एक जैसा व्यवहार नहीं करता, कभी अनुकुल व्यहार करता है कभी प्रतिकुल व्यवहार करता है, द्वंद का नाम दुनिया है. सब अपनी-अपनी मति के अनुसार चलते हैं. जब तक आप प्रभु को स्वीकार नहीं करेंगे, यह दिक्कतें आपके जीवन में आती रहेंगी, सत्संग नहीं करोगे, नाम जप नहीं करोगे तो परेशानियां आती रहेंगी. कौन क्या कह रहा है इसको छोड़ों और अपनी मस्ती में रहें.
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं सहना सीखो, मनुष्य जन्म मिला है सहने के लिए, प्रतिकुलता सहो, मान सहो, अपमान सहो, दुख सहो, सुख रहो, अभिमान ना लाओ, उदास ना हो, मुस्कुराकर हर चीज को पार करना यह भगवान के भक्त का स्वरूप होता है. भगवान के भक्त बनो, भगवान का नाम जप करो, भगवान की महिमा सुनो तो तुम्हारा हद्वय पवित्र होगा.
Tulsi Mala Explainer: तुलसी माला को पहनने के नियम क्या होते हैं? इसका धार्मिक महत्व क्या है?
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.