Home > देश > UP Weather Today: आसमान में घुर्राएंगे बादल…भीग जाएगा पूरा UP, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather Today: आसमान में घुर्राएंगे बादल…भीग जाएगा पूरा UP, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। कहीं तेज धूप है तो कहीं हल्की से लेकर भारी बारिश देखने को मिल रही है। 10 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश की संभावना है

By: Heena Khan | Published: July 10, 2025 7:26:45 AM IST



UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। कहीं तेज धूप है तो कहीं हल्की से लेकर भारी बारिश देखने को मिल रही है। 10 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ क्षेत्रों में ही बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान कई इलाकों में बादल गरज सकते हैं और बिजली भी चमक सकती है।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और सहारनपुर में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा मुजफ्फरनगर, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और सोनभद्र में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में गरज-चमक का अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, सहारनपुर और शामली जैसे जिलों में भी बादल गरजने और बिजली गिरने की आशंका है। साथ ही मुजफ्फरनगर, बागपत, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया में भी इसी तरह का मौसम रह सकता है। अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में भी मौसम विभाग ने सतर्क रहने को कहा है।

Ind vs Eng 3rd Test: भारत-इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट कहां और कैसे देखें ऑनलाइन? जानें LIVE Streaming से जुड़ी सारी डिलेट

Advertisement