Home > खेल > IPL 2026 Auction: ऑक्शन में पथिराना का जलवा! 18 करोड़ में बिके, इस टीम ने मारी बाजी

IPL 2026 Auction: ऑक्शन में पथिराना का जलवा! 18 करोड़ में बिके, इस टीम ने मारी बाजी

IPL Auction 2026 Live: पथीराना को केकेआर ने 18 करोड़ में खरीद लिया है. इस खिलाड़ी को लेकर पहले दिल्ली और लखनऊ के बीच टक्कर चल रही थी. लेकिन अंत में केकेआर ने बाजी मार ली और 18 करोड़ रूपये में पथीराना को खरीद लिया है.

By: Mohammad Nematullah | Last Updated: December 16, 2025 4:25:56 PM IST



IPL 2026 Auction: मिनी ऑक्शन में श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को कोलकाता नाइट राइडर्स ने ₹18 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा है.

मथीशा जो मिनी-ऑक्शन में ₹2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ आए थे. उनके लिए बोली की जंग छिड़ गई, जिसमें दो फ्रेंचाइजी उनकी सेवाओं के लिए होड़ कर रही थी. लेकिन आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स विजयी रही है. यह ध्यान देने वाली बात है कि पथिराना पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने अपने पूर्व खिलाड़ी को रिटेन करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है.

फ्रेंचाइजी के बीच बोली की जंग

मिनी-ऑक्शन में ₹2 करोड़ की बेस प्राइस वाले मथीशा पथिराना के लिए बोली दिल्ली कैपिटल्स ने शुरू की. कुछ ही देर बाद लखनऊ सुपर जायंट्स भी मैदान में आ गई, और इन दोनों फ्रेंचाइजी के बीच बोली की जंग तब तक जारी रही जब तक यह ₹16 करोड़ तक नहीं पहुंच गई है. हालांकि आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ₹18 करोड़ में उनकी सेवाएं हासिल कर ली है.

मथीशा पथिराना का अब तक का करियर

मथीशा पथिराना ने अपने IPL करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी, लेकिन लगातार तीन सीजन खेलने के बाद येलो आर्मी ने उन्हें रिलीज कर दिया है.

उनके रिलीज का मुख्य कारण उनकी अनियमित लाइन और लेंथ को माना जा रहा है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए कैसा प्रदर्शन करते है. इस श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने 32 मैचों में 47 विकेट लिए है, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 8.68 रहा है.

Advertisement