‘India News Manch’ Mega Conclave: ITV नेटवर्क का ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ कॉन्क्लेव आज दिल्ली के जनपथ स्थित द इंपीरियल होटल में शुरू हो गया है. इस कॉन्क्लेव में देश भर के जाने-माने राजनीतिक हस्तियां राजनीति, शासन, सुधार और देश के भविष्य की दिशा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक साथ आई हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल के फोरम में नौ केंद्रीय मंत्री, तीन मुख्यमंत्री और 17 से ज़्यादा सांसद शामिल हुए हैं. ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ पर भी कांग्रेस राज्यसभा सांसद Abhishek Singhvi पहुंचे. इन्होंने कई मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. चलिए जान लेते हैं इन्होंने क्या-क्या कहा?
कोहरे ने यमुना एक्सप्रेसवे पर मचाई तबाही! आपस में भिड़ीं 8 बसें और 3 कारें, 4 जिंदा जले…50 घायल
SIR को लेकर क्या बोले सिंघवी ?
SIR को लेकर जब पत्रकार ने सिंघवी से सवाल किया कि तीन बारी पहले ये SIR हो चुका है लेकिन वोट चोरी को लेकर अब क्यों चर्चा हो रही है? इसे लेकर सिंघवी ने कहा कि ये SIR कभी पहले भारत में नहीं हुआ. लेकिन इसका एक उदाहरण है कि ठाकुरद्वारा में 21 हजार वोट हटे और 16 हजार जुड़े उस दौरान सरकार ने ये छोटी सी एक्सरसाइज की थी. लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि एक साथ एक प्रदेश के साढ़े 4 हजार लोगों को सामूहिक रूप से करार कर दिया कि आप एक अतिथि लिस्ट में हैं.
शाह से सबूत मांगा लेकिन…
कांग्रेस नेता ने बोला कि बिहार में अभी तक कोई सुबूत नहीं मिला, वो बोले हमने बार-बार मान्य ग्रह मंत्री अमित शाह से पूछा कि हमको सूची दे दीजिए लेकिन कहीं मिली नहीं. ये आपको हउवा बनाने का तरीका है.आपको मनोवैज्ञानिक युद्ध (Psychological Warfare) का तरीका है. जब पत्रकारों ने उनसे पुछा कि 2026 को लेकर आपकी क्या प्रिडिक्शन है तो इस पर सिंघवी ने कहा कि राजनीतिक तौर पर ये इंडिया गठबंधन के लिए काफी अच्छा साल होने वाला है.