Ramayana Movie Earnings Before Release: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण ने सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही ऐसी कमाई कर ली है, जो अक्सर सुपरहिट फिल्मों को भी नसीब नहीं होती। महज एक टीजर वीडियो से फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का जबरदस्त फायदा कमाया है और ये कमाई टिकट खिड़की से नहीं, बल्कि शेयर बाजार के ज़रिए हुई है। 3 जुलाई को जैसे ही रामायण का पहला टीजर सामने आया, उसमें भगवान राम और रावण के रूप में रणबीर कपूर और यश की झलक देखने को मिली। इसके बाद इस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस प्राइम फोकस स्टूडियो के शेयर अचानक उछलने लगे और कंपनी की बाजार पूंजी (मार्केट कैपिटलाइजेशन) में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली।
शेयर बाजार में ‘रामायण’ का जादू
फिल्म का निर्देशन कर रहे नितेश तिवारी और निर्माता नमित मल्होत्रा की कंपनी प्राइम फोकस लिमिटेड बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड है। जैसे ही कंपनी के बोर्ड ने 462.7 मिलियन इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी, स्टॉक में उछाल शुरू हो गया। 25 जून से 1 जुलाई के बीच शेयर का दाम 113.47 रुपये से बढ़कर 149.69 रुपये तक पहुंच गया।
3 जुलाई को रामायण की पहली झलक आई
लेकिन सबसे बड़ा धमाका तब हुआ जब 3 जुलाई को रामायण की पहली झलक आई। इसके बाद प्राइम फोकस का शेयर 176 रुपये के स्तर तक पहुंच गया और कंपनी का मार्केट कैप 4,638 करोड़ से बढ़कर 5,641 करोड़ रुपये हो गया। यानि दो दिनों में कंपनी की वैल्यू 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई। बाद में शेयर थोड़ा गिरकर 169 रुपये पर स्थिर हुआ और कंपनी का मार्केट कैप 5,200 करोड़ रुपये के करीब रहा।
रणबीर कपूर खुद भी बनेंगे इनवेस्टर
फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर न सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं, बल्कि इस प्रोजेक्ट में इनवेस्टर भी बनने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के नए शेयर इशू के दौरान रणबीर कपूर 12.5 लाख शेयर खरीदने वाले हैं। मौजूदा कीमत के हिसाब से यह निवेश करीब 20 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। हालांकि, शेयर कितनी कीमत पर दिए जाएंगे, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
बड़े बजट में बन रही है ‘रामायण’
रामायण दो भागों में रिलीज होगी। पहले भाग का बजट करीब 835 करोड़ रुपये है जबकि दूसरा भाग 700 करोड़ में बनने की योजना है। पहला पार्ट 2026 की दिवाली पर और दूसरा 2027 में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, यश रावण, साईं पल्लवी सीता, रवि दुबे लक्ष्मण और सनी देओल हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे। इस भव्य प्रोजेक्ट का निर्देशन दंगल और छिछोरे फेम नितेश तिवारी कर रहे हैं। इस तरह, सिर्फ एक झलक से ही जिस फिल्म ने हजारों करोड़ की मार्केट वैल्यू खड़ी कर दी हो, उससे बॉक्स ऑफिस पर क्या उम्मीद की जाए ये देखने के लिए दर्शकों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।