Home > देश > Bihar Chunav: UIDAI ने Aadhaar Card पर ये क्या कह दिया? नीतीश कुमार के राज्य में मची खलबली, अब किस काम का रहा ये ‘कागज’

Bihar Chunav: UIDAI ने Aadhaar Card पर ये क्या कह दिया? नीतीश कुमार के राज्य में मची खलबली, अब किस काम का रहा ये ‘कागज’

Bihar Chunav: बिहार में मतदाता सूची के SIR के लिए स्वीकार्य पहचान दस्तावेजों की सूची से आधार को बाहर रखे जाने पर चल रहे विवाद के बीच, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के सीईओ भुवनेश कुमार ने कहा कि आधार "कभी भी पहली पहचान नहीं है।

By: Heena Khan | Last Updated: July 25, 2025 11:38:08 AM IST



Bihar Chunav: बिहार में मतदाता सूची के SIR के लिए स्वीकार्य पहचान दस्तावेजों की सूची से आधार को बाहर रखे जाने पर चल रहे विवाद के बीच, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के सीईओ भुवनेश कुमार ने कहा कि आधार “कभी भी पहली पहचान नहीं है। मीडिया से बातचीत के दौरान कुमार ने फर्जी आधार कार्ड उद्योग पर अंकुश लगाने के लिए यूआईडीएआई के चल रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला और कहा कि आधार कार्ड में क्यूआर कोड के माध्यम से एक अंतर्निहित सुरक्षा तंत्र होता है।

ऐसे रोके नकली आधार कार्ड दिखाने वाले को 

उन्होंने कहा, “जारी किए गए सभी नए आधार कार्डों पर एक क्यूआर कोड होता है और यूआईडीएआई द्वारा विकसित एक आधार क्यूआर स्कैनर ऐप भी है। इस ऐप की मदद से, कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड की साख का मिलान क्यूआर कोड में दर्ज जानकारी से कर सकता है। अगर कोई नकली आधार कार्ड दिखाता है, तो उसे आसानी से रोका जा सकता है।

इस तरह होगी अब नागरिक की पहचान 

कुमार ने आगे कहा कि ऐसे मामले भी हो सकते हैं जहाँ लोग फ़ोटोशॉप या प्रिंटेड टेम्प्लेट का इस्तेमाल करके नकली दिखने वाले आधार कार्ड बना लेते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, “ये आधार कार्ड नहीं हैं। यूआईडीएआई प्रमुख ने यह भी बताया कि एक नया आधार ऐप विकास के अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा, “इसका एक डेमो पहले ही तैयार किया जा चुका है। यह कार्य प्रगति पर है और इसे आंतरिक रूप से साझा किया जा चुका है। यह ऐप मूल रूप से आधार संख्या धारक की सहमति से, डिजिटल रूप से सहज तरीके से पहचान साझा करने की अनुमति देगा।

लुट गईं, बर्बाद हो गईं Alia Bhatt… घर से गायब हुआ सारा खजाना! इस खास शख्स ने अदाकारा के साथ की गद्दारी

Advertisement