Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > 50 साल बाद अब शोले की दिखेगी ओरिजिनल एंडिंग! इससे पहले किसी ने नहीं देखी…

50 साल बाद अब शोले की दिखेगी ओरिजिनल एंडिंग! इससे पहले किसी ने नहीं देखी…

Sholay The Final Cut: शोले के 50 साल पूरे होने पर शोले अपने ओरिजिनल वर्जन के साथ 4K वर्जन में 12 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाला है.

By: Sohail Rahman | Last Updated: December 10, 2025 9:55:00 PM IST



Sholay The Final Cut Release Date: ‘शोले’ जल्द ही नए 4K वर्जन में थिएटर में वापस आ रही है. यह आइकॉनिक हिंदी फ़िल्म, जिसे बॉलीवुड की लेजेंड फिल्म मानी जाती है. अपनी ओरिजिनल एंडिंग के साथ फिर से रिलीज़ हो रही है, जो ऑडियंस को कभी देखने को नहीं मिली. जानकारी सामने आ रही है कि उस वक्त फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी को फ़िल्म की रिलीज़ के लिए क्लाइमेक्स बदलना पड़ा था और ओरिजिनल वर्जन को रोक दिया गया था. जैसे ही फ़िल्म के 50 साल पूरे हुए सिप्पी ने अनाउंस किया है कि ऑडियंस को आखिरकार एक ट्रीट मिलने वाली है, एक ऐसी एंडिंग के साथ जो उनके हिसाब से ‘शोले’ को और भी आइकॉनिक बनाती है. लेकिन यह ओरिजिनल क्लाइमेक्स असल में क्या था, और इसे क्यों बदला गया? इन सभी सवालों के जवाब रमेश सिप्पी ने दिए हैं.

ओरिजिनल एंडिंग को लेकर क्या बोले रमेश सिप्पी? (What did Ramesh Sippy say about the original ending?)

इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू के दौरान सिप्पी ने बताया कि उन्हें थिएटर में रिलीज से ठीक पहले आखिरी मिनट में इसकी एंडिंग को फिर से शूट करना पड़ा. इसकी वजह सेंसर बोर्ड फ़ॉर फ़िल्म सर्टिफ़िकेशन (CBFC) थी. साल 1975 में जब ‘शोले’ रिलीज़ हुई थी, तब क्रिएटिव एक्सप्रेशन के लिए एक उतार-चढ़ाव वाला समय था, क्योंकि उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगा दी थी. इस 21 महीने की इमरजेंसी के दौरान सिविल लिबर्टीज़ सस्पेंड कर दी गईं, क्रिटिक्स और विरोधियों को जेल में डाल दिया गया और प्रेस पर भारी सेंसरशिप लगा दी गई.

यह भी पढ़ें :-

Mahieka Sharma vs Natasa: नताशा और माहिका शर्मा में कौन ज्यादा अमीर हैं? नेटवर्थ से लेकर सोशल मीडिया फ़ॉलोअर्स तक…यहां जानें-सब कुछ

क्यों बदला गया था एंडिंग? (Why was the ending changed?)

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए सिप्पी ने याद किया कि सेंसर बोर्ड को लगा कि ओरिजिनल एंडिंग उस समय के हिसाब से बहुत ज़्यादा वायलेंट थी. उन्होंने कहा कि उस समय 1975 में जब फिल्म रिलीज हुई थी, तब इमरजेंसी लगी हुई थी. इसलिए, इन्फॉर्मेशन मिनिस्ट्री या सेंसर बोर्ड के साथ टकराव करना बहुत आसान नहीं था. इसलिए, हमें फैसला मानना ​​पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने बहुत ज़्यादा वायलेंस और ऐसी चीज़ों के असर को कम करने की कोशिश की. इसलिए मुझे लगता है कि आखिर में जो रिलीज़ हुआ उसे भी उतना ही अच्छा माना गया.

ओरिजिनल एंडिंग कितनी वायलेंट थी? (How violent was the original ending?)

अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर ओरिजिनल एंडिंग कितनी वायलेंट थी? दर्शकों को दिखाए गए फ़ाइनल वर्जन में गब्बर सिंह (जिसका किरदार अजमद खान ने अदा किया था) जो इंडियन सिनेमा के सबसे खतरनाक विलेन में से एक है, पुलिस उसे गिरफ़्तार कर लेती है, क्योंकि ठाकुर कानून अपने हाथ में नहीं लेने का फ़ैसला करता है. हालांकि, सलीम-जावेद के लिखे ओरिजिनल क्लाइमेक्स में ठाकुर बलदेव सिंह का रोल अदा करने वाले संजीव कुमार बदला लेने के लिए गब्बर को स्पाइक वाले जूते से मार देते हैं.

शोले में किन अभिनेता-अभिनेत्रियों ने किया था काम? (Which actors and actresses worked in Sholay?)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन, स्वर्गीय धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, स्वर्गीय असरानी और अमजद खान स्टारर ‘शोले’ अपनी कहानी, म्यूज़िक और परफ़ॉर्मेंस के लिए आइकॉनिक बनी हुई है. यह दुनिया भर में सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली भारतीय फ़िल्मों में से एक बनी हुई है.

‘शोले: द फ़ाइनल कट’ टाइटल वाला रिस्टोर  किया गया 4K वर्जन 12 दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाला है.

यह भी पढ़ें :- 

Veerana Actress Jasmine Dhunna: सालों तक गायब रहने के बाद ‘Veerana’ की एक्ट्रेस हुईं स्पॉट, लुक देख लोगों के उड़े होश!

Advertisement