Kapil Sharma Show: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर रहे पंत हाल ही में टीम के कुछ खिलाड़ियों और कोच गौतम गंभीर के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे। यहां उन्होंने ड्रेसिंग रूम के कुछ मजेदार किस्सों को शेयर किया, जिसने फैंस का खूब मनोरंजन किया।
किसे मिला कौन सा टैग?
‘द कपिल शर्मा शो’ के दौरान जब कपिल शर्मा ने ऋषभ पंत से पूछा कि टीम में ‘सास’ कौन है, तो पंत ने बिना समय लगाए तुरंत नाम लिया, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का। उन्होंने हंसते हुए कहा, “बुमराह कभी खुश नहीं होते, बस सास जैसी फीलिंग आती है।” इस बात पर शो में मौजूद सभी लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पाए।
इतना ही नहीं, पंत ने स्पिनर कुलदीप यादव को ‘फूफा’ और मोहम्मद शमी को ‘जीजा’ का टैग दे दिया। बता दें, शो में मौजूद कोच गौतम गंभीर, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा भी पंत की मजाकिया बातों पर मुस्कराए बिना नहीं रह पाए।
कपिल शर्मा शो में टीम इंडिया की मस्ती
कपिल के शो में क्रिकेट और कॉमेडी का शानदार मेल देखने को मिला है। इस दौरान ऋषभ पंत और साथी खिलाड़ियों ने मैदान के बाहर की जिंदगी, ड्रेसिंग रूम की हंसी-ठिठोली और क्रिकेट के कुछ मजेदार पल साझा किए। जानकारी के अनुसार, फैंस को यह एपिसोड बेहद पसंद आया और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर चर्चा हो रही है।
मैदान पर भी कर रहे हैं धमाल
शो में मस्ती करने के साथ-साथ ऋषभ पंत इस वक्त मैदान पर भी कमाल कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में उन्होंने अब तक 342 रन बना लिए हैं। उनका औसत 85.50 का रहा है, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उन्होंने 36 चौके और 13 छक्के भी लगाए हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने भारत की सीरीज में वापसी में बड़ी भूमिका निभाई है। अब सभी की नजरें 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट पर टिकी हैं।
फैंस को उम्मीदें, पंत को आत्मविश्वास
पंत का यह बदला हुआ अंदाज और आत्मविश्वास देखकर फैंस बेहद खुश हैं। जहां आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन सामान्य रहा था, वहीं इंग्लैंड दौरे पर वो पूरी लय में नजर आ रहे हैं। मैदान पर धमाल और शो पर कमाल करते पंत को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं।