BGMI Winner: BGMI खेलने पर माँ-बाप, भाई बहन अक्सर सभी इंकार करते हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि इसकी लत ही बहुत बुरी चीज है। वहीँ अब मध्य प्रदेश के उज्जैन के 20 साल के युवक ने सिर्फ इस ही मोबाइल गेमिंग से 1 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि जीत ली है। उज्जैन के आर्यन चौहान ने अपनी टीम के साथ BGMI प्रो सीरीज़ 2025 का फ़ाइनल जीत लिया है। वहीँ आर्यन की 4 सदस्यीय टीम में देवास, सूरत और रांची के खिलाड़ी शामिल थे। इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल 4 से 6 जुलाई तक दिल्ली के यशोभूमि सेंटर में आयोजित किया गया।
फिर करोड़ों कमाने को तैयार आर्यन
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें देश की लगभग 16 गेमिंग टीमें शामिल थीं। आर्यन की टीम अब सऊदी अरब में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी, जिसकी इनामी राशि 605 करोड़ रुपये है। इस प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 70.45 मिलियन डॉलर यानी लगभग 605 करोड़ रुपये है। आर्यन के अलावा, उनके साथी खिलाड़ी देवास, सूरत और रांची से हैं।
ऐसे बना BJMI King
इस दौरान BGMI King आर्यन ने बताया कि दिल्ली में टूर्नामेंट के चार राउंड हुए। हमारी टीम टीएमजी गेमिंग ने इस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर रही नॉनएक्स टीम को 55 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रही लॉस हरमनोस टीम को 35 लाख रुपये की इनामी राशि मिली। आर्यन ने बताया कि इनामी राशि 90 दिनों के भीतर बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Disclaimer: ऑनलाइन गेमिंग एक मनोरंजन का साधन है, लेकिन इसकी लत लग सकती है। कृपया संयम से खेलें