Home > देश > Danube Group: दुबई में शाहरुख का कमाल! SRK के नाम वाला कमर्शियल टावर 5 हजार करोड़ में बिका

Danube Group: दुबई में शाहरुख का कमाल! SRK के नाम वाला कमर्शियल टावर 5 हजार करोड़ में बिका

Shah Rukh Khan: दुबई में सफलता की एक और बड़ी कहानी जुड़ गई है. डेन्यूब ग्रुप ने घोषणा की है कि उसका नया और चर्चित प्रोजेक्ट ‘शाहरुख़ बाय डेन्यूब’ पूरी तरह बिक चुका है. यह शानदार कमर्शियल टावर दुबई की प्रतिष्ठित शेख ज़ायद रोड पर बनाया जा रहा है.

By: Heena Khan | Last Updated: December 10, 2025 4:25:59 PM IST



Shah Rukh Khan Commercial Tower: दुबई में सफलता की एक और बड़ी कहानी जुड़ गई है. डेन्यूब ग्रुप ने घोषणा की है कि उसका नया और चर्चित प्रोजेक्ट ‘शाहरुख़ बाय डेन्यूब’ पूरी तरह बिक चुका है. यह शानदार कमर्शियल टावर दुबई की प्रतिष्ठित शेख ज़ायद रोड पर बनाया जा रहा है, जो पहले से ही शहर के सबसे व्यस्त और मशहूर इलाकों में से एक है. इस प्रोजेक्ट को खरीदने वालों की भारी दिलचस्पी ने यह साबित कर दिया है कि दुबई में कमर्शियल रियल एस्टेट की डिमांड लगातार बढ़ रही है. कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से 5,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का रेवेन्यू मिला है, जो शुरुआती अनुमान से काफी अधिक है. यह टावर एक मिलियन स्क्वेयर फीट में बनाया जा रहा है, जिसमें ऑफिस स्पेस की आधुनिक सुविधाएँ और प्रीमियम क्वालिटी का ध्यान रखा गया है.

3,500 करोड़ रुपये लागत वाला प्रोजेक्ट और लॉन्च इवेंट

डेन्यूब प्रॉपर्टीज़ द्वारा बनाया जा रहा यह कमर्शियल टावर लगभग 3,500 करोड़ रुपये की कुल लागत से तैयार हो रहा है. मंगलवार देर रात दुबई एग्ज़िबिशन सेंटर में हुए एक भव्य इवेंट में कंपनी के चेयरमैन रिज़वान साजन ने आधिकारिक रूप से घोषणा की कि ‘शाहरुख़ बाय डेन्यूब’ पूरी तरह से बिक चुका है. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान भी मौजूद थे, जिसके कारण इवेंट का आकर्षण और भी बढ़ गया. इस मौके पर करीब 7,000 लोग, जिनमें कई रियल एस्टेट एजेंट और निवेशक शामिल थे, पहुंचे. कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से AED 2.1 बिलियन, यानी 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की बुकिंग मिल चुकी है. यह संख्या दिखाती है कि दुबई में निवेशकों का भरोसा और उत्साह कितना मजबूत है.

शाहरुख खान ने जताया आभार और खुशी

इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने भी अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दुबई में इतने बड़े प्रोजेक्ट का उनके नाम पर बनाया जाना उनके लिए सम्मान की बात है. शाहरुख ने कहा कि दुबई ऐसा शहर है जहाँ हिम्मत, कल्पना और बड़े सपनों को पूरा करने का जुनून साथ चलता है. उन्होंने बताया कि दुबई ने हमेशा उन्हें बेहद गर्मजोशी से अपनाया है और यह शहर उन्हें बार-बार यह एहसास कराता है कि अगर मन में विश्वास हो तो कुछ भी असंभव नहीं. उनका यह बयान दर्शाता है कि यह प्रोजेक्ट सिर्फ एक बिल्डिंग नहीं, बल्कि दुबई की महत्त्वाकांक्षा और वैश्विक दृष्टि का प्रतीक भी है. इस प्रोजेक्ट की सफलता यह दिखाती है कि आने वाले समय में दुबई कमर्शियल स्पेस के क्षेत्र में और भी बड़ी ऊँचाइयों को छूने वाला है.

Advertisement