Home > वीडियो > Little Girl Video: माता काली की तरह सजी बच्ची ने इंटरनेट पर मचाई धूम, लोग बोले- ‘मूर्ति तो इसी की बनाओ’

Little Girl Video: माता काली की तरह सजी बच्ची ने इंटरनेट पर मचाई धूम, लोग बोले- ‘मूर्ति तो इसी की बनाओ’

Little Girl Video: मां काली के रूप में सजी एक छोटी बच्ची ने सोशल मीडिया और दिलों पर कब्ज़ा कर लिया है. अपने गुस्से वाले लेकिन मासूम लुक से,उसने सभी को याद दिलाया

By: Nandani shukla | Last Updated: December 10, 2025 5:02:19 PM IST

Little Girl Video: मां काली के रूप में सजी एक छोटी बच्ची ने सोशल मीडिया और दिलों पर कब्ज़ा कर लिया है. अपने गुस्से वाले लेकिन मासूम लुक से,उसने सभी को याद दिलाया कि भक्ति को सबसे आसान और पवित्र तरीकों से भी दिखाया जा सकता है.

शक्ति और भक्ति को एक साथ दिखाने वाली एक बच्ची को देखकर लाखों लोग भावुक हो गए और उन्हें इस बात पर गर्व हुआ कि हमारी परंपराएँ अगली पीढ़ी तक कैसे ज़िंदा रहती हैं.

कभी-कभी,बड़ी मूर्तियां या बड़े पंडाल हमें नहीं छूते… बल्कि एक बच्चे की पवित्रता हमें छू जाती है जो खुद देवी बन जाती है. सच में सबसे खूबसूरत माता रानी.

संबंधित खबरें

Advertisement