Virat Kohli Test Retirement:रोहित शर्मा के बाद जब विराट कोहली ने अचानक से अपने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया। फैंस के दिल टूट गए। क्योंकि विराट कोहली ने अपने फेवरेट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। विराट के इस ऐलान के बाद से किसी को ये समझ नहीं आया कि कोहली ने ऐसा क्यों किया। लेकिन अब कोहली ने इसका जवाब से दिया है। युवराज सिंह द्वारा लंदन में आयोजित डिनर पार्टी में पहुँचे विराट कोहली ने खुद इसका खुलासा किया है कि आखिर उन्होने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से अचानक संन्यास क्यों ले लिया।
कई बड़े क्रिकेट सितारे मौजूद
बता दें विराट कोहली युवराज सिंह द्वारा लंदन में अपनी चैरिटी संस्था यूवीकैन फाउंडेशन के लिए आयोजित डिनर पार्टी में पहुँचे। इस पार्टी में विराट कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, आशीष नेहरा जैसे कई बड़े क्रिकेट सितारे भी मौजूद थे। इस डिनर पार्टी के दौरान एक चैट सेशन का भी आयोजन किया गया, जिसकी मेजबानी गौरव कपूर ने की।
संन्यास लेने के बाद उनका पहला बयान
चैट सेशन की शुरुआत रवि शास्त्री, युवराज सिंह, केविन पीटरसन, क्रिस गेल और डैरेन सैमी जैसे दिग्गजों से हुई। बाद में विराट कोहली भी इसका हिस्सा बने। कोहली के मंच पर पहुँचते ही शो के होस्ट गौरव कपूर ने कहा- मैदान पर तो सब आपको मिस करते हैं? अब इस पर विराट ने जो कहा, उसे टेस्ट से संन्यास लेने के बाद उनका पहला बयान समझा जा सकता है।
Shubman Gill: साल भर में कितना कमा लेते हैं भारतीय कप्तान शुभमन गिल, कहां-कहां से बरसता है पैसा?
चैट सेशन में किया खुलासा
विराट कोहली ने मज़ाक में कहा कि मैंने 2 दिन पहले दाढ़ी रंगी है। जब हर 4 दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तो समझ लेना चाहिए कि समय आ गया है।विराट कोहली का सपना टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने का था। वह इस मुकाम के करीब भी थे। लेकिन, उससे पहले ही उनके संन्यास के फैसले ने उनके प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया।
कोहली का टेस्ट करियर
36 वर्षीय कोहली का टेस्ट करियर शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने 210 पारियों (123 टेस्ट) में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। उन्होंने ये रन 30 शतकों और 31 अर्धशतकों की मदद से बनाए हैं। इसके अलावा, उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और उनमें से 40 में जीत दिलाई, जिससे वे इस प्रारूप के इतिहास में सबसे सफल भारतीय कप्तान बन गए। उनका 58.82 का जीत प्रतिशत, कम से कम 50 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तानों में तीसरा सर्वश्रेष्ठ है। भारत द्वारा अमेरिका में टी20 विश्व कप जीतने के बाद पिछले साल कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले लिया था। वह वनडे खेलना जारी रखेंगे।