Home > वायरल > बाप हो तो ऐसे! रात के 2 बजे बेटी का उतार दिया सारा स्ट्रेस बोले- ‘बेटा में कमा लूंगा, तू प्रेशर मत ले’: VIDEO

बाप हो तो ऐसे! रात के 2 बजे बेटी का उतार दिया सारा स्ट्रेस बोले- ‘बेटा में कमा लूंगा, तू प्रेशर मत ले’: VIDEO

Father Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस वीडियो को देखने के बाद आप इमोशनल हो जाएंगे। इस वीडियो में एक पिता अपनी बेटी को स्ट्रेस ना लेने की सलाह दे रहा है.

By: Heena Khan | Published: December 6, 2025 1:24:02 PM IST



Viral Video: आज की बहुत ज़्यादा कॉम्पिटिटिव दुनिया में, कई युवाओं पर अपनी पढ़ाई में अच्छा करने, अच्छी नौकरी पाने और अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खरा उतरने का बहुत ज़्यादा दबाव होता है. सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में दिखाया गया है कि इस दबाव का इमोशनल असर कितना बुरा हो सकता है. इसमें एक जवान लड़की देर रात तक पढ़ाई करती दिख रही है, जो स्ट्रेस से परेशान होकर रात 2 बजे रोने लगती है और मदद के लिए अपने पिता को फ़ोन करती है. जो बात अपनी काबिलियत के हिसाब से बेस्ट परफॉर्म करने के लिए युवाओं की मुश्किलों को दिखाने के तौर पर शुरू हुई थी, वो जल्द ही उसके पिता के भरोसे की वजह से दिल को छू लेने वाली बन गई. उन्होंने प्यार से उससे कहा कि वो खुद पर इतना ज़्यादा दबाव न डाले. इस छोटे से क्लिप में वो फ़ोन पर अपने पिता से बात करते हुए रोती हुई दिख रही है.

बेटी से क्या बोले पिता 

वीडियो पर लिखा था: “जब मैं रात 2 बजे अपने डैड को कॉल करती थी, तो वो हमेशा मुझे मोटिवेट करने और सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहते थे.” उसे डांटने या कोई निराशा दिखाने के बजाय, उसके पिता ने शांति से उसे दिलासा देने की कोशिश की. उन्होंने उससे कहा कि वो खुद को सिर्फ़ अपने एकेडमिक रिजल्ट्स से जज न करे. आँखों में आँसू लिए, लड़की ध्यान से अपने पिता की हिम्मत बढ़ाने वाली बातें सुनती रही.

उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि डॉक्टर बनेंगे, नहीं तो कुछ नहीं होगा. बोहत अच्छी अच्छी नौकरियाँ हैं दुनिया में. ऐसा नहीं है कि तेरी उमर बहुत ज्यादा हो गई. तो तू प्रेशर में बिल्कुल भी मत आना. मस्त रह! ऐसा नहीं है कि सब कुछ डॉक्टर बनने पर निर्भर करता है, मत करो, कुछ नहीं होगा. दुनिया में कहीं बेहतर नौकरियाँ हैं. तुम बहुत बूढ़े नहीं हो, इसलिए खुश रहो.”

नोएडा में खुला दुनिया का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल जंगल सफारी! घूमने की ये जगह देख भूल जाएंगे एडवेंचर पार्क

पापा ने कहा-पढ़ाई से छुट्टी ले लो 

उन्होंने उसे यह भी याद दिलाया कि उसका मूल्य एक करियर पथ से निर्धारित नहीं होता है और उसे पैसे या परिवार की अपेक्षाओं के बारे में चिंता न करने के लिए कहा. उन्होंने उससे पढ़ाई से छुट्टी लेकर आराम करने को कहा. उन्होंने उसे आश्वासन दिया कि वह बुद्धिमान है और कई अन्य विकल्प भी हैं. उन्होंने उससे कहा, “कोई पैसे की दिक्कत नहीं है. मैं खूब कमा लूंगा, तू चिंता मत कर.”

अरबपतियों की संपत्ति पर मंडराया खतरा, इन 10 अमीरजादों के साथ बड़ा खेला

Advertisement