Home > व्यापार > Vladimir Putin Net Worth: सरकारी रिकॉर्ड में बस एक छोटा घर, पर पीछे अरबों डॉलर का जाल! जानें- कितने रईस हैं पुतिन?

Vladimir Putin Net Worth: सरकारी रिकॉर्ड में बस एक छोटा घर, पर पीछे अरबों डॉलर का जाल! जानें- कितने रईस हैं पुतिन?

Vladimir Putin Net Worth: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आधिकारिक संपत्ति कम बताई जाती है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा है कि उनकी छिपी नेटवर्थ अरबों डॉलर तक हो सकती है. महलों, विमानों और ट्रेन जैसी विलासिताएं भी चर्चा में रहती हैं.

By: sanskritij jaipuria | Last Updated: December 4, 2025 10:14:13 AM IST



Vladimir Putin Net Worth: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर यानी आज भारत पहुंच रहे हैं. ये यात्रा भारत-रूस संबंधों के लिए अहम मानी जा रही है. लेकिन राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं के बीच दुनिया भर में एक सवाल बार-बार उठता है पुतिन की असली नेटवर्थ आखिर कितनी है? पुतिन को अक्सर सादगी पसंद नेता बताया जाता है, लेकिन उनकी संपत्ति को लेकर चल रही चर्चाए एक रहस्य से कम नहीं लगतीं.

रिपोर्टों के अनुसार उनकी आधिकारिक वार्षिक कमाई लगभग 1,40,000 डॉलर बताई जाती है. दस्तावेजों में वे केवल एक छोटा अपार्टमेंट, एक ट्रेलर और कुछ कारों का ही जिक्र करते हैं. लेकिन कई अंतरराष्ट्रीय विश्लेषक और आलोचक इससे अलग तस्वीर पेश करते हैं. कुछ दावों के अनुसार पुतिन की वास्तविक संपत्ति 200 अरब डॉलर तक हो सकती है. ये दावा खासकर निवेशक बिल ब्राउडर ने किया है, जिनका कहना है कि पुतिन ने अपनी संपत्ति को बेहद गुप्त तरीकों से विभिन्न लोगों और व्यवस्थाओं के जरिए छिपा रखा है. हालांकि, इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

महलों और आलीशान घरों की चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि पुतिन के पास लगभग 20 शानदार घर हो सकते हैं. इनकी कुल कीमत अरबों डॉलर में आंकी जाती है. सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला घर काला सागर के किनारे बना बड़ा महल है. लगभग 1.90 लाख वर्ग फुट में फैला ये भवन अपनी भव्यता की वजह से बार-बार सुर्खियों में आता है.

रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि इसके कमरों की सजावट बेहद महंगी है- छतों पर कीमती पेंटिंग, दीवारों पर ग्रीक शैली की मूर्तियां और बाथरूम में महंगे सामान. कहा जाता है कि यहां इस्तेमाल होने वाला एक सिंपल-सा दिखने वाला टॉयलेट ब्रश भी हजारों रुपये का हो सकता है. महल की देखभाल के लिए दर्जनों कर्मचारी तैनात रहते हैं और इसकी लागत भारी बताई जाती है. लेकिन ये भी सच है कि इन सब बातों के ठोस प्रमाण सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं. अधिकांश बातें मीडिया रिपोर्ट्स और आरोपों पर आधारित हैं।

आसमान और रेल पर भी शानदार इंतजाम

पुतिन की कथित आलीशान लाइफस्टाइल केवल महलों तक सीमित नहीं बताई जाती. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास दर्जनों हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर हो सकते हैं. इनमें एक विमान ऐसा बताया जाता है जिसे ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ के नाम से बुलाया जाता है. दावा है कि इसमें खास तरह की सजावट और सुविधाएं मौजूद हैं. एक और चर्चा में रहने वाली चीज है उनकी कथित ‘घोस्ट ट्रेन’. रिपोर्ट्स के अनुसार ये ट्रेन: पूरी तरह बख्तरबंद है, खिड़कियां और दरवाजे बुलेटप्रूफ, अंदर जिम, थिएटर और आराम के लिए खास कमरे और यात्रा के दौरान सुरक्षा के उपकरण. कहा जाता है कि ये ट्रेन लगभग एक चलते-फिरते किले की तरह बनाई गई है.

Advertisement