Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > तुम्हारी दो मम्मी हैं? जब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने ईशा देओल से पूछा सवाल, एक्ट्रेस के पैरों तले खिसक गई जमीन

तुम्हारी दो मम्मी हैं? जब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने ईशा देओल से पूछा सवाल, एक्ट्रेस के पैरों तले खिसक गई जमीन

ईशा देओल ने बताया है कि उन्हें पिता धर्मेंद्र की पहली शादी के बारे में अपने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से पता चला था.

By: Kavita Rajput | Published: December 1, 2025 9:31:28 AM IST



दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की एक्ट्रेस हेमा मालिनी से दूसरी शादी काफी विवादित रही थी. 1980 में जब उन्होंने हेमा मालिनी को अपनी दूसरी पत्नी बनाया तो वो पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे. लेकिन ये बातें उनकी हेमा मालिनी से शादी के बाद हुई दोनों बेटियों को लंबे समय तक पता नहीं थीं. यहां तक कि ईशा को तो तब तक धर्मेंद्र की फर्स्ट फैमिली के बारे में मालूम नहीं था जब वो चौथी क्लास में पढ़ती थीं.  हेमा मालिनी की बायोग्राफी हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में ईशा ने इस बात खुलासा खुद किया है.

तुम्हारी दो मम्मी हैं? जब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने ईशा देओल से पूछा सवाल, एक्ट्रेस के पैरों तले खिसक गई जमीन

स्कूल में मालूम पड़ी सच्चाई

ईशा ने इसमें बताया है कि उन्हें पिता की पहली शादी के बारे में अपने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से पता चला था. ईशा बोलीं, मेरे क्लासमेट्स ने कहा कि तुम्हारी दो मां हैं न, हैं न…मैं उनके मुंह से ये बात सुनकर पूरी तरह शॉक रह गई थी. इसके बाद मैंने अपने क्लासमेट पर गुस्सा करते हुए कहा, क्या बकवास है, मेरी केवल एक मां हैं. ईशा ने आगे कहा कि उन्होंने उस स्कूलमेट को तो चुप करवा दिया लेकिन घर जाकर उन्होंने मां हेमा मालिनी से इस बारे में पूछा और तब उन्होंने ईशा को वो सच्चाई बता ही दी. ईशा बोलीं, इमेजिन कीजिए, तब मैं केवल चौथी क्लास में पड़ती थीं और मुझे कोई आइडिया नहीं था. आजकल के बच्चे तो बहुत स्मार्ट हैं. लेकिन सच कहूं तो पिता के पहले परिवार के बारे में जानने के बाद भी मुझे कभी उनके लिए बुरी फीलिंग नहीं आई. मुझे नहीं लगा कि इसमें कुछ गलत है. इसका श्रेय मैं अपने पेरेंट्स को देती हूं जिन्होंने मुझे अनकम्फर्टेबल नहीं लगने दिया. 

तुम्हारी दो मम्मी हैं? जब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने ईशा देओल से पूछा सवाल, एक्ट्रेस के पैरों तले खिसक गई जमीन

24 नवंबर को हुआ था धर्मेंद्र का निधन

बता दें कि धर्मेंद्र का 24 नवंबर को बीमारी से जूझते हुए निधन हो गया था. धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके पहले परिवार जिसमें (पत्नी प्रकाश कौर और बेटे सनी, बॉबी और बेटियां अजीता और विजेता शामिल हैं) ने मुंबई में एक प्रेयर मीट रखी थी. जबकि दूसरी पत्नी हेमा और बेटी ईशा ने अपने घर पर गीता पाठ का आयोजन किया था.     

Advertisement