Home > खेल > IND vs SA, FIRST ODI: विराट कोहली की रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी ने द.अफ्रीका को सताया, असल में मैच तो इस खिलाड़ी ने जिताया

IND vs SA, FIRST ODI: विराट कोहली की रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी ने द.अफ्रीका को सताया, असल में मैच तो इस खिलाड़ी ने जिताया

INDIA vs South Africa: विराट कोहली ने इस मुकाबले में 135 रनों की दमदार पारी खेली. कोहली ने अपनी इस पारी में कोहली ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 7 छक्के भी देखने को मिले.

By: Pradeep Kumar | Last Updated: November 30, 2025 10:24:55 PM IST



India Beat South Africa In First ODI: भारत और द.अफ्रीका के बीच सीरीज़ का पहला वनडे मैच रांची के मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने द.अफ्रीका को 17 रनों से मात देकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली. इस मुकाबले में द.अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. भारतीय टीम बल्लेबाज़ी के लिए आई. टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए. भारत की तरफ से विराट कोहली ने 135 रनों की दमदार पारी खेलते हुए अपना 52वां वनडे शतक जड़ा. इसके अलावा भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 57 और कप्तान के एल राहुल ने 60 रनों की पारी खेली. इन सभी की दमदार बल्लेबाज़ी के दम पर भारत ने द.अफ्रीका को 350 रनों का लक्ष्य दिया. 

द.अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में 332 रन ही बना सकी और भारत ने इस मैच को 17 रनों से जीतते हुए सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली. द.अफ्रीका की तरफ से 3-3 खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए. मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने 72 रनों की पारी खेली तो मार्को येन्सन ने तो सिर्फ 39 गेंदों में 70 रन ठोक दिए. इसके अलावा कॉर्बिन बॉश ने भी वनडे क्रिकेट में अपनी पहली फिफ्टी लगाई, लेकिन इन तीनों की दमदार पारियां भी द.अफ्रीका को जीत नहीं दिला पाई. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए, तो वहीं हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए, तो अर्शदीप ने 2 बल्लेबाज़ों का शिकार करते हुए भारतीय टीम को जीत दिला दी.

कैसे मिली भारत को जीत?

350 रनों के जवाब में द.अफ्रीका की शुरुआत एकदम खराब रही. द.अफ्रीका ने पहले तीन विकेट तो सिर्फ 11 रनों पर ही गंवा दिए थे. इसके बाद मैथ्यू ब्रीत्ज़के और टोनी डी ज़ॉर्जी ने द.अफ्रीका पारी को संभाला. जब इन दोनों की साझेदारी 66 (62) रनों पर पहुंची तो टोनी डी ज़ॉर्जी आउट हो गए. इसके बाद क्रीज़ पर आए डेवाल्ड ब्रेविस ने आते ही बड़े शाट्स लगाए. मैथ्यू ब्रीत्ज़के एक-एक दो-दो रन से पारी को संभाल रहे थे, लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस बड़े शाट्स लगाए जा रहे थे. इन दोनों ने मिलकर सिर्फ 40 गेंदों में 53 रनों की साझेदारी की और फिर ब्रेविस आउट होकर पवेलियन लौट गए. फिर आए मार्को येन्सन. येन्सन ने ब्रेविस की तरह ही भारतीय गेंदबाज़ों पर जमकर प्रहार किया. येन्सन ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. इसके बाद भी वो नहीं रुके और भारतीय गेंदबाज़ों की पिटाई करते रहे. मैथ्यू ब्रीत्ज़के और येन्सन ने सिर्फ 69 गेंदों में 97 रनों की पार्टनरशिप कर द.अफ्रीका की मैच में वापसी करवा दी थी. 

कुलदीप ने पलटा मैच

मैथ्यू ब्रीत्ज़के और मार्को येन्सन की साझेदारी मैच को भारत से दूर ले जा रही थी. तभी कुलदीप यादव 40वां ओवर लेकर आते हैं और वो पहली ही गेंद पर मार्क येन्सन का शिकार कर लिया. येन्सन सिर्फ 39 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हुए और टीम इंडिया ने राहत की सांस ली. लेकिन मैथ्यू ब्रीत्ज़के अभी भी क्रीज़ पर टिके हुए थे. कुलदीप ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू ब्रीत्ज़के के भी विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवा दिया और टीम इंडिया की मैच में पकड़ मजबूत करा दी. इस तरह से कुलदीप ने 3 गेंदों में 2 विकेट लेकर द.अफ्रीका को पूरी तरह से बैकफुट परर धकेल दिया. 

ये भी पढ़ें- किंग कोहली का 52वां वनडे शतक, फैन ने छुए पैर तो गंभीर ने खड़े होकर बजाई ताली

कोहली ने खेली वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी

विराट कोहली ने इस मुकाबले में 135 रनों की दमदार पारी खेली. कोहली ने अपनी इस पारी में कोहली ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 7 छक्के भी देखने को मिले. कोहली ने अपनी इस पारी के साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. कोहली का वनडे क्रिकेट में ये 52वां शतक रहा. इससे पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक जड़े थे, लेकिन अब कोहली ने सचिन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-Most Sixes Record: छा गए हिटमैन! अफरीदी का रिकॉर्ड किया चकनाचूर, ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने रोहित

Advertisement