Home > खेल > Most Century Record: कोहली का विराट प्रदर्शन! रच दिया नया कीर्तिमान, तोड़ दिया सचिन-रोहित का महारिकॉर्ड

Most Century Record: कोहली का विराट प्रदर्शन! रच दिया नया कीर्तिमान, तोड़ दिया सचिन-रोहित का महारिकॉर्ड

रांची में भारत-साउथ अफ्रीका ODI के दौरान विराट कोहली ने लगाया करियर का 52वां शतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में 83वीं सेंचुरी पूरी की. सचिन और रोहित को पीछे छोड़ते हुए धोनी के शहर में रचा नया इतिहास.

By: Shivani Singh | Last Updated: November 30, 2025 5:25:51 PM IST



साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI में विराट कोहली ने फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें ‘किंग कोहली’ कहा जाता है। मैदान पर उतरे और देखते ही देखते ऐसा कीर्तिमान रचा, जिसे देख दुनिया एक बार फिर उनकी बल्लेबाज़ी के जादू की कायल हो गई. भारत की बैटिंग भले ही शुरुआत में थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन कोहली का बल्ला इस बार भी पूरे दमखम के साथ बोला और सभी ट्रोलर्स के मुंह पर यह एक तमाचा भी था.  

कोहली ने जड़ा वनडे का 52 वां शतक 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे पहले ODI में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने करियर का 52वां शतक लगाया. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 83वां शतक है. उन्होंने टेस्ट में 30, ODI में 52 और T20I में एक शतक लगाया है. विराट कोहली टेस्ट और T20I से रिटायर हो चुके हैं. इस शतक ने उन्हें सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा से काफी आगे कर दिया है. सचिन ने ODI में 49 शतक लगाए हैं, जबकि रोहित शर्मा के नाम इस फॉर्मेट में 33 शतक हैं.

IPL 2026: आईपीएल के अगले सीजन में खेलते नहीं दिखेंगे आंद्रे रसेल और फाफ डू प्लेसिस, हैरान करने वाली है वजह!

रांची में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की और टीम इंडिया को पहला झटका 25 के स्कोर पर लगा. इसके बाद, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 134 रन की पार्टनरशिप की, जिसमें दोनों ने अपने-अपने हाफ सेंचुरी पूरी कीं. रोहित शर्मा 57 रन बनाकर आउट हुए, इस दौरान उन्होंने तीन छक्के मारे. इन 3 छक्कों की मदद से रोहित ODI क्रिकेट इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए.

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली डटे रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. रुतुराज गायकवाड़ और वॉशिंगटन सुंदर सस्ते में पवेलियन लौट गए. विराट ने छठे नंबर पर बैटिंग करने आए केएल राहुल के साथ मिलकर अपनी सेंचुरी पूरी की. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए। विराट कोहली ने अपनी पिछली ODI सेंचुरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ लगाई थी. कोहली ने यह सेंचुरी पूरी करने के लिए 102 गेंदों का सामना किया.

Most Sixes Record: छा गए हिटमैन! अफरीदी का रिकॉर्ड किया चकनाचूर, ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने रोहित

Advertisement