Home > खेल > IND vs SA, First ODI: क्या रांची में मैच देखने आएंगे DHONI? इस सवाल का कप्तान राहुल ने दिया मजेदार जवाब

IND vs SA, First ODI: क्या रांची में मैच देखने आएंगे DHONI? इस सवाल का कप्तान राहुल ने दिया मजेदार जवाब

IND vs SA: टीम इंडिया के लिए इस सीरीज़ में जीत दर्ज़ करना बेहद जरुरी है. क्योंकि टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम को 0-2 से करारी हार का सामना करना पड़ा ऐसे में टीम इंडिया इस वनडे सीरीज़ को जीतकर उस हार का बदला लेना चाहेगी.

By: Pradeep Kumar | Published: November 29, 2025 5:13:34 PM IST



IND vs SA, Ranchi ODI: भारतीय टीम को अब द.अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है. इस सीरीज़ का पहला मैच रांची के मैदान पर खेला जाएगा. रांची इस मैच को होस्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 30 नवंबर को ये मैच होना है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी के शहर में मैच हो तो सभी को ये उम्मीद तो रहती ही है कि माही मैच देखने के लिए आएंगे. ऐसे में जब इस अहम मैच से पहले इस सीरीज़ में टीम इंडिया के कप्तान के एल राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे ये सवाल पूछा गया कि क्या माही मैच देखने के लिए आएंगे? इस सवाल का के एल राहुल ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया.

क्या मैच देखने आएंगे धोनी?

रांची में होने वाले इस मैच से पहले धोनी ने विराट कोहली, ऋषभ पंत और ऋतुराज गायकवाड़ को अपने घर खास डिनर पर बुलाया था. लेकिन इस मुलाकात को धोनी के एक खास जैस्चर ने यादगार बना दिया. रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी खुद कार को ड्राइव कर विराट कोहली को वापस होटल लेकर गए. धोनी के इस जैस्चर ने एक बार फिर से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया और इस सीरीज़ के लिए फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया. वैसे भी इस सीरीज़ में अब सभी की नज़रें विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर टिकीं है. तो ऐसे में कोहली को इस तरह से सम्मान देकर धोनी ने सीरीज़ का टोन सेट कर दिया है.

अब सीरीज़ के पहले मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में के एल राहुल से धोनी को लेकर सवाल किया गया. क्या धोनी मैच देखने आएंगे? तो के एल राहुल ने इस सवाल के जवाब में कहा कि, ‘हम सभी ने धोनी की कप्तानी में खेला है और उनके फैन भी रहे हैं. हमने साथ में खेला भी है, इसलिए हम सब दोस्त हैं. एमएस जैसे किसी को जानना बहुत खास है. हम उन्हें एक इंसान के तौर पर बहुत सम्मान देते हैं. तो अगर वह मैच देखने आते हैं, तो दर्शकों के साथ-साथ पूरी टीम काफी ज़्यादा उत्साहित होगी. अगर धोनी मैच देखने आते हैं तो हमें यहाँ खेलने में मज़ा आएगा. उम्मीद है कि हम मैच जीतें, अच्छा प्रदर्शन करें, और दर्शकों और एमएस धोनी का मनोरंजन करें. अगर हम जीतते हैं, तो उन्हें भी खुशी होगी.’

ये भी पढ़ें- IND vs SA, First ODI, Playing 11: टीम इंडिया के 2-2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई राहुल की टेंशन, जानिए कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11?

टीम इंडिया के लिए बदले की बारी

टीम इंडिया के लिए इस सीरीज़ में जीत दर्ज़ करना बेहद जरुरी है. क्योंकि टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम को 0-2 से करारी हार का सामना करना पड़ा ऐसे में टीम इंडिया इस वनडे सीरीज़ को जीतकर उस हार का बदला लेना चाहेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गजों की मौजूदगी में टीम इंडिया द.अफ्रीका को मात देकर सीरीज़ जीत पाएगी या नहीं.

ये भी पढ़ें- WPL 2026 SCHEDULE: महिला प्रीमियर लीग के शेड्यूल का हुआ एलान, जानिए क्यों इस बार एक महीने पहले शुरू होगा टूर्नामेंट?

Advertisement