Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > हद से ज्यादा डीप ड्रेस में Disha Patani ने दिखाया क्लीवेज, एक ही जगह पर टिकी रह गई लोगों की नजरें

हद से ज्यादा डीप ड्रेस में Disha Patani ने दिखाया क्लीवेज, एक ही जगह पर टिकी रह गई लोगों की नजरें

दिशा ने इस लुक की ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं जो कि वायरल होने में बिलकुल देर नहीं लगी है.

By: Kavita Rajput | Published: November 29, 2025 4:16:52 PM IST



दिशा पटानी (Disha Patani) अपनी बोल्ड फैशन चॉइसेस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर इसकी झलक दिखाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दिशा फिल्म गुस्ताख इश्क की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. मुंबई में हुई स्क्रीनिंग में कई सेलेब्स नजर आए लेकिन सबकी नजरें केवल और दिशा पर ही टिकी रह गईं. 

दरअसल, दिशा ने बेहद बोल्ड नेकलाइन वाली ब्लैक ड्रेस पहनी थी जी कि क्लीवेज की तरफ से बेहद डीप था. इस लुक को उन्होंने सिंपल मेकअप और स्मोकी आई मेकअप से कंप्लीट किया था. उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे जो कि इस लुक में चार चांद लगा रहे थे. दिशा ने इस लुक की ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. 

हद से ज्यादा डीप ड्रेस में Disha Patani ने दिखाया क्लीवेज, एक ही जगह पर टिकी रह गई लोगों की नजरें

मौनी रॉय और जान्हवी कपूर ने की लुक की तारीफ

दिशा ने जैसे ही सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर कीं, वैसे ही वह तुरंत वायरल हो गईं. दिशा की बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय ने फोटो देखकर कमेंट करते हुए लिखा,बेहद प्रिटी.वहीं जान्हवी कपूर ने कई सारे फायर इमोजी बनाकर दिशा के लुक पर अपना रिएक्शन दिया. दिशा के हॉट लुक पर कई फैंस ने भी कमेंट किए. कुछ को उनका लुक काफी डेयरिंग लगा तो कुछ ने उनकी तारीफ की. एक यूजर ने दिशा के लुक की तारीफ करते हुए लिखा, आपका लुक आसमान से भेजा गया हुआ लग रहा है.

Advertisement