Delhi Metro Shedule Change: दिल्ली मेट्रो पिछले Delhi-NCR के लाखों लोगों की लाइफलाइन बन चुकी है. दिल्ली के अलावा, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत एनसीआर के दर्जनभर शहरों के लोग रोजाना DELHI METRO में सफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो में रोजाना औसतन 20 से 30 लाख लोग सफर करते हैं. इसके अलावा, डीटीसी और क्लस्टर बसों के यात्रियों को जोड़ लें तो 42.4 लाख यात्री सफर करते हैं. दिवाली, क्रिसमस या फिर नए साल समेत कई मौकों पर Delhi Metro दैनिक यात्रियों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ देती है, अगस्त 2025 में एक दिन में 81.87 लाख यात्रियों ने सफर किया था. पिछले कुछ सालों के दौरान दर्जनों बार दिल्ली मेट्रो दैनिक यात्रियों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. अगर आप भी आवाजाही के लिए दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों का सहारा लेते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल निगम एक बड़ा बदलाव किया है.
30 नवंबर को जल्द चलेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पब्लिक के लिए जानकारी साझा की है. इसके मुताबिक, रविवार (30 नवंबर, 2025) के दिन मेट्रो का संचालन सुबह 4 बजे से होगा. इसमें विस्तार से जानकारी लोगों के लिए साझा की गई है. इसमें जानकारी दी गई है कि देश की राजधानी दिल्ली में 12 वार्डों में MCD उपचुनावों के दौरान मतदान होना है. ऐसे में मतदान कर्मचारियों के सुचारू आगमन के लिए दिल्ली मेट्रो मतदान और मतगणना दोनों ही दिनों में अपनी सेवाएं जल्दी शुरू करेगी.
DMRC के मुताबिक, रविवार, 30 नवंबर 2025 (मतदान दिवस) को दिल्ली मेट्रो के सभी टर्मिनल स्टेशनों से ट्रेन सेवाएं सुबह 4:00 बजे से शुरू होंगी. मेट्रो 30 मिनट के अंतराल में चलेंगी. ये सेवा शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी. उसके बाद रविवार की समय-सारिणी के अनुसार नियमित सेवाएं चलेंगी. इसके अलावा, सभी टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम ट्रेन सेवा सामान्य समय रात 11:00 बजे के बजाय रात 11:30 बजे प्रस्थान करेगी.
12 सीटों पर होना है उपचुनाव
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम एमसीडी के 12 वार्ड में उपचुनाव होना है. चुनाव प्रक्रिया के तहत रविवार (30 नवंबर, 2025) को मतदान होगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग बी वार्ड में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंंने दावा किया कि सभी वार्ड में BJP उम्मीदवारों को लोगों का जबरदस्त ‘आशीर्वाद’ मिल रहा है और यह तीन दिसंबर को आने वाले परिणामों में दिखाई देगा.
51 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
दिल्ली नगर निगम के 12 वार्ड के लिए 30 नवंबर को उपचुनाव होना है. इसमें 26 महिलाओं सहित कुल 51 उम्मीदवार मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने सबसे अधिक आठ महिलाओं को मैदान में उतारा है. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने छह, जबकि कांग्रेस ने 5 महिलाओं को उम्मीदवार बनाकर दांव लगाया है.