Home > खेल > SMAT 2025: 18 साल के लड़के ने तोड़ा रोहित शर्मा का World Record, सिर्फ 49 गेंदों में ठोक दिया तूफानी शतक

SMAT 2025: 18 साल के लड़के ने तोड़ा रोहित शर्मा का World Record, सिर्फ 49 गेंदों में ठोक दिया तूफानी शतक

SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 18 साल के खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ डाला. इस तूफानी बल्लेबाज़ ने सिर्फ 49 गेंदों पर शतक जड़ अपनी टीम को जीत दिला दी.

By: Pradeep Kumar | Last Updated: November 29, 2025 3:20:22 PM IST



Ayush Mhatre Broke Rohit Sharma Record: मुंबई के तूफानी बल्लेबाज़ और भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने रोहित शर्मा के खास रिकॉर्ड को तोड़ डाला. सैयद मुश्ताक अली के ग्रुप A मैच में आयुष म्हात्रे ने तूफानी शतक लगाया और हिटमैन रोहित शर्मा  के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. आयुष म्हात्रे ने विदर्भ के खिलाफ 53 गेंदों में नॉट आउट 110 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए मुंबई की टीम को जीत दिला दी. इस तूफानी शतक के साथ ही अब आयुष म्हात्रे फर्स्ट-क्लास, लिस्ट A और T20 तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. 

आयुष म्हात्रे ने खेली तूफानी पारी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के एलीट ग्रुप A मैच में मुंबई और विदर्भ की टीमों के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में आयुष म्हात्रे ने धमाकेदार अंदाज़ में अपना पहला टी-20 शतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. म्हात्रे ने पहले तो सिर्फ 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. म्हात्रे की तूफानी पारी की बात करें तो उन्होंने 53 गेंदों में नॉट आउट 110 रन ठोक दिए. अपनी इस पारी के दौरान आयुष ने 8 चौके और 8 छक्के लगाए. इस आतिशी पारी के साथ ही 18 साल के इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ डाला. 

म्हात्रे ने तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड

18 साल के आयुष म्हात्रे ने अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने 19 साल 339 दिन की उम्र में फर्स्ट-क्लास, लिस्ट A और T20 तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए थे, लेकिन अब म्हात्रे ने ये कमाल सिर्फ और सिर्फ 18 साल 135 दिन की उम्र में ही कर दिखाया है. ऐसे में अब आयुष म्हात्रे फर्स्ट-क्लास, लिस्ट A और T20 तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे यंग खिलाड़ी बन गए हैं.

फर्स्ट-क्लास, लिस्ट A और T20 में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

18 साल 135 दिन – आयुष म्हात्रे

19 साल 339 दिन – रोहित शर्मा

20 साल 0 दिन – उन्मुक्त चंद

ये भी पढ़ें- IND vs SA, First ODI, Playing 11: टीम इंडिया के 2-2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई राहुल की टेंशन, जानिए कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11?

आयुष म्हात्रे बने कप्तान

आयुष म्हात्रे को इस साल दुबई में होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. इस टूर्नामेंट के लिए वैभव सूर्यवंशी को भी टीम मेंं चुना गया है. अब इसे संयोग ही कहेंगे कि जिस दिन आयुष ने रोहित शर्मा के खास रिकॉर्ड को तो़डा उसी दिन उन्हें अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया गया. इससे पहले, म्हात्रे ने यूथ टेस्ट के इतिहास में सबसे तेज़ शतक बनाकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया था. उन्होंने मैच के आखिरी दिन टीम को जीत के लिए 355 रन का टारगेट पूरा करने में मदद करने के लिए सिर्फ़ 64 गेंदों में यह माइलस्टोन पूरा किया. वह सीरीज़ के दौरान शानदार फ़ॉर्म में थे, उन्होंने 4 पारियों में 340 रन बनाए, जिससे भारत ने सीरीज़ 2-0 से जीती. 

ये भी पढ़ें-  IND vs SA, First ODI, Pitch Report: रांची में गेंदबाज़ मचाएंगे गदर या बल्लेबाज़ों का होगा बोलबाला, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिज़ाज? 

Advertisement