उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। एक महिला की जिंदगी में आया ऐसा तूफान, जिसने उसके चार साल छीन लिए। मायके जाते समय कुछ युवकों ने उसे रास्ते से अगवा कर लिया, फिर उसकी बेहोशी का फायदा उठाकर अश्लील वीडियो बनाया और दिल्ली ले जाकर उसे चार साल तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान न सिर्फ उसका शारीरिक शोषण होता रहा, बल्कि वीडियो वायरल करने और परिवार को जान से मारने की धमकियां देकर उसे चुप रहने पर मजबूर किया गया। अब पीड़िता ने हिम्मत दिखाई है और पूरा मामला पुलिस के सामने लाकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
पति से विवाद के बाद जा रही थी मायके
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति से कहासुनी के बाद वह मायके जा रही थी। रास्ते में तकीपुर के पास तीन युवक – मदनलाल आज़ाद, अरुण वाल्मीकि और अभिषेक उसे मिले और कहा कि वे उसे गांव तक छोड़ देंगे। भरोसा दिलाकर उसे अपनी कार में बैठा लिया और रास्ते में गर्मी का बहाना बनाकर उसे जूस दिया। महिला का आरोप है कि जूस में नशीली चीज मिलाई गई थी, जिसे पीते ही वह बेहोश हो गई।
दिल्ली में 4 साल तक बंदी बनाकर रखा
महिला के मुताबिक, जब होश आया तो उसने खुद को कार में बंधा पाया। तीनों युवक उसे दिल्ली के मदनवीर इलाके में ले गए, जहां चार साल तक उसे नशीली दवाएं देकर बंदी बनाकर रखा और शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसके साथ लगातार छेड़छाड़ भी होती रही और उसे धमकाया गया कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसके पति और बच्चों को मार दिया जाएगा और वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।
आत्महत्या की भी कोशिश की
इस मानसिक तनाव और अत्याचार से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या की भी कोशिश की, लेकिन जान बच गई। आरोपी उससे जबरन खाली कागजों पर दस्तखत भी करवाते रहे। कई महीने तक जुल्म सहने के बाद नवंबर 2022 में महिला किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकल भागने में सफल रही। वह सीधे नोएडा में अपने मामा के घर पहुंची और सारी बात बताई। इसके बाद पति को भी बुलाया गया और उन्होंने साकेत थाने में शिकायत की, लेकिन वहां से कहा गया कि मामला खैर क्षेत्र का है, इसलिए वहीं रिपोर्ट दर्ज करानी होगी।
डर के कारण अब तक नहीं कर पाई थी शिकायत
पीड़िता ने बताया कि अरुण, अभिषेक और मदनलाल बार-बार उसे धमकी देते रहे कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो वे उसके पति और बच्चों को झूठे केस में फंसा देंगे। इसी डर से वह खैर कोतवाली नहीं जा सकी और ग्रेटर नोएडा में पति के साथ रह रही थी। आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और पूरी कहानी पुलिस को बताई। खैर कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महिलाओं की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अभी भी बड़ी चुनौतियां मौजूद हैं। चार साल तक एक महिला का शोषण होता रहा, लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर सका। अब देखना होगा कि पुलिस आरोपियों को कब तक पकड़ पाती है और पीड़िता को न्याय दिलाने में कितनी तेजी दिखाती है।