Home > व्यापार > Bank Holiday: 2 या 5 नहीं…दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक; छुट्टियों की लिस्ट देख पहले ही निपटा लें अपने काम

Bank Holiday: 2 या 5 नहीं…दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक; छुट्टियों की लिस्ट देख पहले ही निपटा लें अपने काम

Bank Holidays in December: दिसंबर में बैंकों की कई दिन छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में बैंक का काम करने के लिए घर से निकलने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें.

By: Prachi Tandon | Published: November 29, 2025 1:22:20 PM IST



December 2025 Bank Holidays: दिसंबर का महीना यानी पूरी दुनिया में छुट्टियों का माहौल शुरू हो जाता है. यही वजह है कि पूरे साल के मुकाबले सबसे ज्यादा छुट्टियां दिसंबर में देखने को मिलती हैं. इस साल भी दिसंबर में कई छुट्टियां आ रही हैं और कमाल की बात है कि इस बार साल के आखिरी महीने में बैंक 5 या 10 दिन नहीं, बल्कि पूरे 18 दिन बंद रहने वाला है. चार रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को जोड़ने के बाद 18 दिन बैंक बंद रहने वाला है. ऐसे में अगर आपको बैंक का कोई काम है, तो घर से निकलने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. 

दिसंबर 2025 में कई दिन बंद रहेंगे बैंक

भारत में बैंकों की छुट्टियां राज्यों के मुताबिक होती हैं. छुट्टियों को नेशनल, रीजनल और धार्मिक आयोजनों के अनुसार बांटा जाता है. ऐसे में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंक बंद हो सकते हैं. आइए, यहां जानते हैं किस दिन कहां बैंक बंद रहेंगे. 

1 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे. क्योंकि, 1 दिसंबर को राज्य स्थापना दिवस और स्वदेशी आस्था दिवस मनाया जाएगा. 

3 दिसंबर को गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व की वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी.

12 दिसंबर को मेघालय में पा तोगन नेंगमिन्जा संगमा पुण्यतिथि की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

18 दिसंबर को एक बार फिर मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहेगी. इस दिन यू सोसो थाम की वजह से बैंक हॉलीडे घोषित किया गया है.

19 दिसंबर को गोवा में मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में बैंकों की छुट्टी है. 

20 दिसंबर को सिक्किम में लोसूंग या नामसूंग के लिए बैंक हॉलीडे घोषित किया गया है. 

20 के बाद 22 को भी सिक्किम में बैंकों का अवकाश रहेगा. 

24 दिसंबर को उत्तर-पूर्वी भारत के राज्य मिजोरम, नागालैंड, मेघालय में क्रिसमस की पूर्व संध्या की वजह से बैंकों की छुट्टी है. 

25 दिसंबर को पूरे भारत में क्रिसमस के लिए बैंकों की छुट्टी रहेगी. 

ये भी पढ़ें: नए निवेशक जितने ज्यादा, कमीशन उतना अधिक: SEBI की नई स्कीम में मिलेगा ज्यादा फायदा, जानें कब से लागू होगी

26 और 27 दिसंबर को भी नागालैंड में क्रिसमस हॉलीडे की वजह से बैंक बंद रहेंगे.  

30 दिसंबर को मेघायल में यू कियांग नांगबाह पुण्यतिथि के लिए बैंकों को बंद रखा जाएगा.

वहीं, 31 दिसंबर को आईजॉल और इंफाल में नए साल की पूर्व संध्या पर बैंकों की छुट्टी रहेगी. 

दिसंबर में कब है रविवार और शनिवार की छुट्टी?

7 दिसंबर को रविवार की वजह से देशभर के बैंकों की छुट्टी रहेगी. 

13 दिसंबर को दूसरा शनिवार है, ऐसे में सभी बैंकों की छुट्टी होगी.

14 दिसंबर को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

21 दिसंबर के दिन भी रविवार की वजह से बैंकों में काम नहीं होगा. 

इसके बाद चौथा शनिवार 27 दिसंबर को पड़ रहा है. बता दें, दूसरे और चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं.

28 दिसंबर को रविवार है और इस दिन भी बैंकों की छुट्टी रहेगी. 

ये भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने की बढ़ती कीमतें डाल रही है लोगों की जेब पर बोझ

Advertisement