मशहूर इंडियन रैपर यो यो हनी सिंह ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें ड्रग्स की लत से पीछा छुड़ाने में आठ साल का लंबा वक्त लग गया. हनी सिंह 2014 के आसपास ड्रग्स की चपेट में आ गए थे. वह एक बार 12 चरस के जॉइंट्स पी गए थे जिससे उनकी हालत खराब हो गई थी. हनी इतनी ज्यादा ड्रग्स लेते थे कि उन्हें किसी बात का होश नहीं था. वह परिवार को भी भुला चुके थे और हर वक्त शराब और ड्रग्स के नशे में डूबे रहते थे. हनी ने एक इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया था कि ड्रग्स की वजह से उनकी शादी शालिनी तलवार से टूटी थी.

इतना ही नहीं उन्हें बायपोलर डिसऑर्डर और सिजोफ्रेनिया तक कि परेशानी हो गई थी. हनी को रिहैब सेंटर में लंबा वक्त गुजारना पड़ा था और डॉक्टर की बहुत ज्यादा देखभाल के बाद वह ठीक हो पाए थे. ड्रग्स के कारण लाइफ का सबसे बुरा दौर देखने के बाद अब हनी ने इससे तौबा कर ली है. वह शराब तक को हाथ नहीं लगाते हैं. हनी की तरह बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जो अपने ड्रग्स एडिक्शन की वजह से चर्चा में रहे हैं. चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन कौन से सेलेब का नाम शामिल है.

संजय दत्त
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का है. एक इंटरव्यू में संजय ने खुद ड्रग्स की लत के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें ये लत तब लगी थी जब वह कॉलेज में पढ़ते थे. उनकी उम्र 17-18 रही होगी. उस वक्त ड्रग्स ही उनकी लाइफ में सबकुछ हुआ करती थी. दोस्तों ने उन्हें एक बार ट्राय करने को कहा और फिर उन्हें ऐसी लत लगी कि वो उसकी गिरफ्त में आ गए. संजय ने बताया था कि कोकीन और हेरोइन उन्हें बहुत पसंद थी.
संजय ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, एक बार मैंने हेरोइन ली हुई थी और सोने चला गया. फिर भूख लगी तो उठा. सुबह का समय था. मैंने नौकर से कहा कि मुझे कुछ खाने को चाहिए. वह मुझे देखकर रोने लगा और बोला-‘आप दो दिन के बाद उठे हैं. पूरा घर जैसे मुझे देखकर पागल हो गया, सब मेरी चिंता करने लगे. मैंने अपने आपको शीशे में देखा. ड्रग्स से मेरा चेहरा सूज गया था और मुझे आभास हो गया था कि मैं मर जाऊंगा. मैं पिता जी पास गया और उनसे मदद मांगते हुए कहा-‘मुझे बचा लो पापा.’ संजय ने बताया था कि ड्रग्स से उनके 9 साल बर्बाद हो गए थे. उन्हें काफी वक्त रिहैब सेंटर में बिताना पड़ा था.

रणबीर कपूर
यंग जनरेशन के सुपरस्टार रणबीर कपूर भी ड्रग्स के आदी रहे हैं. रणबीर ने ये बात खुद कई बार कही है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें भी स्कूल के दिनों में ड्रग्स की लत लग गई थी. वह जब भी परेशान होते तो ड्रग्स ले लेते थे. ज्यादा ड्रग्स लेने की वजह से उनकी एक बार काफी तबीयत भी खराब हो गई थी. रणबीर ने एक बार ये भी खुलासा किया था कि फिल्म रॉकस्टार की शूटिंग के दौरान भी उन्होंने के बार ड्रग्स ली थी. एक सीन की शूटिंग के दौरान वह इतने परेशान हो गए थे कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वह कैसे एक्टिंग करें. ऐसे में उन्हें ड्रग्स ली और फिर शूटिंग पूरी कर पाए.

प्रतीक बब्बर
बॉलीवुड एक्टर और राज बब्बर के बेटे प्रतीक की भी ड्रग्स और अल्कोहल एडिक्शन की लंबी हिस्ट्री रही है.प्रतीक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 13 साल की उम्र में ड्रग्स की लत लग गई थी. उन्होंने सबसे पहले मेरिजुआना और हशीश चखी थी और उसके बाद उन्हें कोकीन की लत लग गई थी. प्रतीक के मुताबिक, उनकी फैमिली ने उन्हें ड्रग्स एडिक्शन से पीछा छुड़ाने में मदद की थी.

राहुल महाजन
जाने माने दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन भी ड्रग्स की लत से परेशान थे. 2015 में ड्रग्स ओवरडोज और शराब की वजह से राहुल की तबीयत खराब हो गई थी और उनके पिता के पर्सनल सेक्रेटरी रहे विवेक मैत्रा की मौत हो गई थी. इसके बाद राहुल को ड्रग्स रखने और उसके सेवन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और फिर कुछ समय बाद जमानत पर रिहा कर दिया था.

फरदीन खान
एक्टर फरदीन खान को 2001 में कोकीन रखने की वजह से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पांच दिन जेल में रहने के बाद फरदीन को जमानत मिल गई थी लेकिन उन्हें सीधा रिहेब सेंटर भेज दिया गया था.

सोमी अली
सिर्फ एक्टर्स ही नहीं, एक्ट्रेसेस को भी ड्रग्स की लत लग चुकी है. जी हां, सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने 15 साल की उम्र में ड्रग्स ली हैं. उन्होंने ऐसा स्कूल में पढ़ने के दौरान अपने अमीर दोस्तों की गैंग को इम्प्रेस करने के लिए किया था. सोमी ने ये भी कहा था कि उन्हें जल्द ही समझ में आ गया था कि वह इसके लिए नहीं बनी थीं और उन्होंने तुरंत ड्रग्स लेना बंद कर दिया था लेकिन बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्होंने दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती के साथ ड्रग्स ली थी. सोमी ने कहा था कि बेंगलुरु में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने और दिव्या ने ड्रग्स ली थी और उसके बाद उन्होंने दोबारा ड्रग्स को हाथ नहीं लगाया.
गीतांजलि नागपाल
90 के दशक की चर्चित मॉडल गीतांजलि की ड्रग्स की वजह से जिंदगी बर्बाद हो गई थी. उन्हें ड्रग्स की ऐसी लत लग गई थी कि वह इसके लिए नौकरानी तक का काम करने लगी थीं. अंतिम समय में उन्हें सड़कों पर भीख मांगते हुए देखा गया था.वह अब कहां हैं, इस बारे में कोई नहीं जानता. एक समय उनकी मौत की भी खबर आई थी लेकिन ये कितनी सच थी, इसकी जानकारी नहीं है.