Home > जनरल नॉलेज > महिला या पुरुष! दुनिया में सबसे ज्यादा किसके हो रहे मर्डर? रिपोर्ट देख मर्दों में पैदा होगा खौफ

महिला या पुरुष! दुनिया में सबसे ज्यादा किसके हो रहे मर्डर? रिपोर्ट देख मर्दों में पैदा होगा खौफ

Crime Data: पिछले साल, दुनिया में हर 10 मिनट में कहीं न कहीं एक महिला की हत्या हुई. इसके अलावा, रिपोर्ट में पुरुषों की हत्याओं के आंकड़े भी जारी किए गए. तो, चलिए जान लेते हैं कि आखिर दुनियाभर में किसके सबसे ज्यादा कत्ल होते हैं पुरुष या महिला?

By: Heena Khan | Published: November 29, 2025 10:56:11 AM IST



Men Murder Rate: आज के दौर में बढ़ते अपराध ने हर किसी को हैरान कर दिया है.जहां एक तरफ लगातार महिलाओं के मर्डर की खबर सामने आती रहती हैं वहीं दूसरी ओर पुरुषों की हत्या में भी इजाफा होता जा रहा है. वैसे आपने अक्सर यह बहस सुनी होगी कि महिलाओं का ज़्यादा बाहर जाना या देर तक बाहर रहना सेफ़ नहीं है. लेकिन, हाल ही में यूनाइटेड नेशंस की एक रिपोर्ट ने कुछ ऐसा जारी किया जो हैरान कर देने वाला है. दरअसल, पिछले साल, दुनिया में हर 10 मिनट में कहीं न कहीं एक महिला की हत्या हुई. इसके अलावा, रिपोर्ट में पुरुषों की हत्याओं के आंकड़े भी जारी किए गए. तो, चलिए जान लेते हैं कि आखिर दुनियाभर में किसके सबसे ज्यादा कत्ल होते हैं पुरुष या महिला? 

यूनाइटेड नेशंस की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा 

यूनाइटेड नेशंस ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम और UN विमेन की एक नई रिपोर्ट ने महिलाओं की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक यूनाइटेड नेशंस की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में 83,000 महिलाओं और लड़कियों की हत्या कर दी गई है. इनमें से 50,000, या 60 प्रतिशत, की हत्या उनके पार्टनर या परिवार के सदस्यों ने ही कीहैं. इसका मतलब है कि हर 10 मिनट में, किसी महिला या लड़की की हत्या उनके किसी करीबी द्वारा की जाती है. 

किसके हो रहे सबसे ज्यादा कत्ल 

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि औसतन, यह आंकड़ा हर दिन 137 महिलाओं की मौत के बराबर है. रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है  कि महिलाओं की हत्याएं किसी एक घटना का नतीजा नहीं हैं, बल्कि हिंसा की एक लगातार चलने वाली चेन का हिस्सा हैं, जो अक्सर कंट्रोल करने वाले व्यवहार, धमकियों और हैरेसमेंट से शुरू होती है. कई मामलों में, यह हिंसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू होती है, फिर असल ज़िंदगी में फैल जाती है, और आखिर में जानलेवा नतीजे तक पहुंचती है. UN विमेन की पॉलिसी डायरेक्टर के मुताबिक, आज भी घर महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक जगह है, जबकि आम धारणा है कि बाहर निकलना महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक है.

जानिए पुरुषों की स्थति 

यूनाइटेड नेशंस की इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पुरुषों की हत्याओं में से सिर्फ़ 11 प्रतिशत हत्याएं उनके करीबी पार्टनर या परिवार के सदस्य करते हैं. इसका मतलब है कि पुरुषों के लिए खतरा ज़्यादातर घर के बाहर होता है, जबकि महिलाओं के लिए खतरा घर के अंदर ही मौजूद. 

रात के अंधेरे में क्यों करते हैं अंतिम संस्कार, कौन हैं इनके भगवान? यहां जानिये किन्नरों से जुड़े 10 सबसे बड़े रहस्य

Advertisement