Virat Kohli and M S Dhoni: द.अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में करारी हार के बाद अब टीम इंडिया का अगला मिशन है प्रोटियाज़ के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलना. इस वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नज़र आएंगे. सीरीज़ का पहला वनडे मैच महेंद्र सिंह धोनी के घर रांची में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मुकाबले के लिए विराट कोहली पहले ही रांची पहुंच गए हैं. रांची वनडे से पहले एक बार फिर से क्रिकेट फैंस को धोनी और विराट एक साथ नज़र आए. जब विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी के आलीशान घर पर डिनर करने पहुंचे. लंबे समय के बाद धोनी और विराट फैंस को एक साथ नज़र आए, लेकिन इस मुलाकात की सबसे खास बात ये रही कि डिनर के बाद महेंद्र सिंह धोनी खुद कार ड्राइव कर विराट कोहली को होटल तक छोड़ने गए. धोनी के इस जैस्चर ने एक बार फिर से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.
धोनी-विराट का रि-यूनियन
द.अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ की शुरुआत से पहले ही सोशल मीडिया पर माहीराट काफी तेज़ी से ट्रेंड करने लगा. इसका मतलब था ( माही + विराट) और ऐसा इसलिए हुआ लंबे समय के बाद विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की मुलाकात के चलते. IPL 2025 के बाद विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी सर्वाजिनक तौर पर दिखाई दिए. मौका था रांची में वनडे मैच का, इस मुकाबले से पहले कोहली धोनी के घर डिनर पर पहुंचे और इन दो दिग्गज़ों को एक साथ देख क्रिकेट फैंस खुशी से झूम उठे और फिर सोशल मीडिया पर माहीराट तेज़ी से ट्रेंड करने लगा. सूत्रों के मुताबिक इस खास डिनर के लिए धोनी ने कोहली को पिक करने के लिए अपनी खास एसयूवी रेंज रोवर भी भेजी थी.
कोहली को खुद होटल छोड़ने गए माही
जैसे ही विराट कोहली धोनी के घर पहुंचे वैसे ही फैंस और मीडिया की भीड़ लग गई. सोशल मीडिया पर ढेर सारे वीडियो वायरल होने लगे. इस मुलाकात का सबसे खास नज़ारा तो तब दिखा जब कोहली को वापस छोड़ने के लिए खुद एम एस धोनी कार ड्राइव कर ड्रॉप करने गए. धोनी खुद अपनी रेंज रोवर चला रहे थे और कोहली उनके साथ ही आगे वाली सीट पर बैठे थे. इन नज़ारे को देखने के बाद तो क्रिकेट फैंस के मन में धोनी के प्रति सम्मान और बढ़ गया.
After all it’s MahiRat Bonding🥹. Grown up watching it and respected always. No Insecurity btw them.pic.twitter.com/tVoBqeY7is
— Fearless🦁 (@ViratTheLegend) November 27, 2025
वैसे आपको बता दें धोनी के घर इस खास डिनर के लिए टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत भी पहुंचे थे और उन्हें देखने के लिए भी फैंस की भीड़ उमड़ी पड़ी थी.
Dear Rishabh Pant, do share some Mahirat pics with us on social.🥹 pic.twitter.com/7ngUdgmmH7
— Akshat Om (@AkshatOM10) November 27, 2025