Apricot Oil for Skincare: आजकल हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। खासकर महिलाएं चाहती है कि उनकी त्वचा बेदाग और चमकती हुई रहे। लेकिन क्या आप जानते है कि एक छोटा सा फल आपकी इस ख्वाहिश को पूरा कर सकता है। खुबानी (Apricot) यह छोटा और मीठा फलत सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है। यह आपकी स्किन को खूबसूरत और फ्रेश लुक देने में मदद करता है। इसके उपयोग से आपके चेहरे पर शीशे सी चमक आ जाएगी।
स्किन के लिए फायदेमंद है खुबानी
खुबानी में भरपूर मात्रा में विटामिन ए (बीटा-कैरोटीन), विटामिन सी, और विटामिन ई जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। यह सभी स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। जिससे आपकी झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। विटामिन ए स्किन के नवीनीकरण में मदद करता है, जिससे नई और हेल्दी स्किन ऊपर आती है।
फेस मास्क बनाकर भी कर सकते हैं इस्तेमाल
खुबानी का तेल यानी एप्रीकॉट कर्नल ऑयल स्किन के लिए बेहतरीन मॉइस्चराइजर के तौर पर काम करता है। यह स्किन में आसानी से समा जाता है। यह तेल ओमेगा-6 फैटी एसिड से भरपूर होता है। इससे नियमित रूप से मालिश करने से त्वचा मुलायम, कोमल और चमकदार रहती है।खुबानी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन की सूजन और मुंहासों को कम करने में मदद करता है। इसे फेस मास्क के रूप में भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।