Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer Release: भारत के टॉप कॉमेडियन्स में शुमार कपिल शर्मा एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर हंसाने और गुदगुदाने आ रहे हैं. कपिल शर्मा अपनी फिल्म किस किसको प्यार करूं का सीक्वल साल 2025 खत्म होने से पहले लेकर आ रहे हैं. ऐसे में किस किसको प्यार करूं 2 का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. कपिल शर्मा स्टारर में इस बार नई कहानी और वही पुराना अंदाज…किस-किसको प्यार करूं वाला देखने को मिलने वाला है.
किस किसको प्यार करूं 2 का ट्रेलर रिलीज
कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 का 2 मिनट 57 सेकेंड का ट्रेलर खूब हंसाने वाला है. इस ट्रेलर में दिवंगत एक्टर असरानी भी देखने को मिल रहे हैं, वह चर्च के फादर के किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत कपिल शर्मा की आवाज से होती है, एक लड़की से प्यार करता हूं, उसके लिए हिंदू से मुसलमान बना और मुसलमान से क्रिश्चियन बना, लेकिन फिर भी वह मुझे नहीं मिली. बल्कि, तीनों धर्मों से एक-एक बीवी मिल गई फादर. इसके बाद ट्रेलर में देखने को मिलता है कि किस तरह से कपिल शर्मा तीनों बीवियों और उनके धर्मों के बीच फंसे हैं. लेकिन, कहानी में ट्विस्ट और कॉमेडी का डोज तब ज्यादा मिलता है जब तीनों बीवियों को एक-दूसरे के बारे में पता चल जाता है और भागमभाग शुरू हो जाती है.
किस किसको प्यार करूं में कपिल शर्मा ने दिया इंटीमेट सीन!
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya की गर्लफ्रेंड Mahieka Sharma की बिकिनी फोटोज देख खुली रह जाएंगी आंखें, जूम करने से पहले संभाल लें दिल!
कपिल शर्मा अपनी नई फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 में आश्रम फेम एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी के साथ बेडरूम सीन्स भी देते दिखाई देने वाले हैं. हालांकि, ट्रेलर में त्रिधा और कपिल शर्मा के क्लोज सीन्स को नहीं दिखाया गया है. लेकिन, ऐसी चर्चा है कि कपिल शर्मा और त्रिधा चौधरी के इंटीमेट सीन्स को कॉमेडी के मिक्सचर के साथ दिखाया जाएगा.
कब रिलीज होगी कपिल शर्मा की फिल्म?
कपिल शर्मा स्टारर फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 सिनेमाघरों में 12 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है. किस किसको प्यार करूं फिल्म में कपिल शर्मा के साथ असरानी, मनजोत सिंहर, सुशांत सिंह, हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान भी दिखाई देने वाली हैं. बता दें, कपिल शर्मा की फिल्म से मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड और बिग बॉस फेम आयशा खान बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: झूठा और मक्कार…एक तरफ भगवान राम का किरदार, दूसरी तरफ मटन की दावत उड़ा रहे Ranbir Kapoor! बुरी तरह ट्रोल