Tripti Dimri: तृप्ति डिमरी एक ऐसी अदाकारा हैं जिनका नाम हर जुबान पर रहता है। वहीँ अब इनका करियर अपने चरम पर है। इस दौरान उन्होंने बैक टू बैक बॉलीवुड फिल्मे और गाने हिट दिए। वहीँ हाल ही में ‘भूल भुलैया 3’, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ उनकी आने वाली फिल्में हैं। फिल्म एनिमल से वो इंडिया की नेशनल क्रश बन गईं। लेकिन इससे पहले तृप्ति मॉम, बुलबुल, काला, लैला मजनू जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं।
Tripti Dimri ने बताया हैवानियत भरा किस्सा
रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में तृप्ति ने फिल्म बुलबुल के जबरदस्त रेप सीन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया। अदाकारा ने बताया कि कैसे फिल्म में जबरदस्त रेप सीन के बाद डाइरेक्टर अन्विता दत्त गुप्तान ने उनसे माफी मांगी थी। इस दौरान पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि, रेप सीन काफी इंटेंस था। सीन के बारे में बात करते हुए ऐसा लगता है कि यह नॉर्मल है, ऐसा होगा। लेकिन जब आप उस पल में होते हैं, तो एक अलग लेवल का डर आता है। एक एक्टर के तौर पर आपको पता होता है कि आप इस सिचुएशन से भाग नहीं सकते।
माफ़ी मांगने आए डाइरेक्टर
उन्होंने इस दौरान कहा कि यह बहुत डरावना, अजीब सीन था। लेकिन मैं राहुल बोस को इसका श्रेय देना चाहूंगी, उन्होंने मुझे सहज महसूस कराया। जैसे ही सीन कट होता, वो टॉपिक बदल देते और मेरे साथ कोई भी गेम खेलना शुरू कर देते। इस तरह मेरा ध्यान सीन से हट जाता। मेरी डायरेक्टर हर सीन के बाद आती और मेरे पास बैठकर रोती। वो मुझसे माफी मांगती। वो मुझसे कहते- प्लीज मुझे माफ कर दो। मैं तुम्हें ऐसी सिचुएशन में डाल रहा हूं। लेकिन यह सिर्फ फिल्म के लिए है। एक्ट्रेस के मुताबिक, लोगों ने उन्हें यह फिल्म करने से मना कर दिया था।