Home > देश > Namo Bharat Train: ट्रेन है या इवेंट हॉल? बर्थडे पार्टी से लेकर फोटोशूट तक सब मुमकिन, जानें पूरी डिटेल

Namo Bharat Train: ट्रेन है या इवेंट हॉल? बर्थडे पार्टी से लेकर फोटोशूट तक सब मुमकिन, जानें पूरी डिटेल

Namo Bharat Train: लोगों के लिए एक खुशखबरी है कि वे अपना बर्थडे या किसी भी तरह की पार्टी अब ट्रेन में भी कर सकते हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने पहली बार न एक अलग तरह की सुविधा शुरू की है. आइए जानते हैं-

By: sanskritij jaipuria | Last Updated: November 26, 2025 12:04:23 PM IST



Namo Bharat Train: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने पहली बार न एक अलग तरह की सुविधा शुरू की है. अब नमो भारत ट्रेनें और दिल्ली–मेरठ कॉरिडोर के कई स्टेशन पर्सनल इवेंट्स के लिए बुक किए जा सकेंगे. इसमें जन्मदिन मनाना, प्री-वेडिंग फोटोशूट कराना या किसी खास मौके को सेलिब्रेट करना शामिल है.

इस पहल का उद्देश्य तेज रफ्तार रेल प्रणाली को केवल सफर का साधन न मानकर, उसे रचनात्मक और यादगार पलों की जगह बनाना है.

दुनिया भर में बढ़ रहा ऐसा रुझान

कई देशों में सार्वजनिक स्थानों को फोटोशूट और छोटे कार्यक्रमों के लिए उपयोग किया जा रहा है. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए NCRTC ने अपनी मॉडर्न ट्रेनें और साफ-सुथरे स्टेशन लोगों के लिए उपलब्ध कराए हैं. इससे लोगों को एक अलग माहौल और नया अनुभव मिलेगा.

 क्या–क्या बुक किया जा सकता है?

नई नीति के अनुसार- स्टैटिक कोच, यानी खड़ी हुई ट्रेन, चलती ट्रेन, डिपो में बना मॉक-अप कोच (डुहाई डिपो), जहां बिना किसी रुकावट के फोटोशूट किया जा सकता है. ये सुविधा फोटोग्राफर्स, इवेंट प्लानर्स, मीडिया टीमों और आम नागरिकों सभी के लिए उपलब्ध है.

 बुकिंग शुल्क और समय

बुकिंग 5,000 रुपये प्रति घंटा से शुरू. सेटअप और पैक-अप के लिए अतिरिक्त 30 मिनट. कार्यक्रम का समय सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक. सजावट की अनुमति है, लेकिन ये ध्यान रखना होगा कि ट्रेन या स्टेशन की दीवारें व अन्य चीजें खराब न हों. कार्यक्रम के दौरान NCRTC के कर्मचारी और सुरक्षा कर्मी मौजूद रहेंगे.

 फिल्म और डिजिटल कंटेंट के लिए भी सुविधा

NCRTC ने फिल्म शूट, विज्ञापनों, डॉक्यूमेंट्री और डिजिटल कंटेंट के लिए भी जगह किराये पर देने की नीति लागू की है. इससे कंटेंट क्रिएटर्स को आधुनिक और आकर्षक लोकेशन आसानी से उपलब्ध हो सकेगी.

किस–किस स्टेशन पर मिल सकती है ये सुविधा?

निम्न स्टेशन खासतौर पर लोकप्रिय हो सकते हैं-

 आनंद विहार
 गाज़ियाबाद
 साहिबाबाद
 डुहाई
 मेरठ साउथ

इन स्टेशनों की साफ-सुथरी बनावट, खुली जगहें और अच्छी रोशनी उन्हें तस्वीरों और वीडियोज़ के लिए बेहतरीन बनाती हैं.

सिर्फ सफर ही नहीं, अनुभव भी

अधिकारियों का कहना है कि ये पहल लोगों को अपनी रचनात्मकता दिखाने का मौका देती है. इसके साथ ही ये NCRTC के आधुनिक ढांचे को एक नई पहचान भी दिलाती है. ये कदम बताता है कि हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर केवल यात्रा का माध्यम नहीं, बल्कि यादगार अनुभवों की भी जगह बन सकता है.

Advertisement